header advertisement

‘एक ही परिवार के तीन सदस्य’, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को लेकर अमिताभ बच्चन ने किया पोस्ट, बताई अपनी फीलिंग्स

Amitabh Bachchan On Filmfare Award 2025: आज अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 के कुछ खास पलों को याद किया। इसी के साथ बिग बी ने एक खास पोस्ट शेयर कर अपन अनुभव बताया है।
बीते शनिवार, 11 अक्तूबर 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह आयोजित हुआ। इस बार बच्चन परिवार के लिए यह समारोह खास रहा, क्योंकि अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन ने अवॉर्ड जीतकर हैट्रिक बनाई। आज अमिताभ बच्चन ने एक खास पोस्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स को जाहिर किया है।

अमिताभ बच्चन का पोस्ट
अभिषेक बच्चन को उनकी फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को सिने आइकन सम्मान से नवाजा गया। इस खुशी को अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्मफेयर ट्रॉफी की तीन तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘एक ही परिवार के तीन सदस्य, एक ही पेशे में, और एक ही दिन तीन अवॉर्ड। 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में अभिषेक को बेस्ट एक्टर, जया और मुझे सम्मान मिला। यह हमारा सौभाग्य है। हम सभी दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं धन्यवाद।’

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics