header advertisement

Ankita Lokhande: ‘मुझे आप पर गर्व है…’, अंकिता ने पति विक्की को इमरान के साथ बॉलीवुड डेब्यू के लिए दी बधाई

Vicky Jain Film Haq: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन एक्टर इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। इस खुशी में अंकिता ने पति विक्की के लिए सोशल मीडिया हैंडल पर एक बधाई भरा संदेश शेयर किया है।
टेलीविजन अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन पर बहुत गर्व महसूस कर रही हैं। विक्की ने बॉलीवुड फिल्म ‘हक’ में सह-निर्माता के रूप में काम किया हैं। इस फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

अंकिता का पोस्ट
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर विक्की के लिए एक प्यारा संदेश लिखा। उन्होंने लिखा, ‘मुझे तुम पर बहुत गर्व है @realvikasjainn। तुम्हारा हर कदम और हर सफलता मुझे बहुत खुशी देती है। ‘हक’ फिल्म के सह-निर्माता के रूप में तुम्हारी मेहनत और लगन साफ दिखती है।’ इसके साथ ही अंकिता ने फिल्म की पूरी टीम को भी बधाई दी और लिखा, ‘विनीत सर, यामी, इमरान हाशमी, वर्तिका सिंह, संदीप, विशाल, जूही और पूरी टीम को धन्यवाद। आप सभी को शुभकामनाएं। यह फिल्म लोगों के दिलों को छूएगी। मैं इसे 7 नवंबर को सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्साहित हूं।’
अंकिता ने संदीप सिंह के लिए भी लिखा नोट
अंकिता ने अपने दोस्त संदीप सिंह के लिए भी खास संदेश लिखा, ‘तुम मेरे चुने हुए परिवार हो। मेरी पहली फिल्म एक अभिनेत्री के रूप में तुम्हारे साथ थी और अब विक्की के इस सफर में भी तुम साथ हो। तुम हमेशा मेरे लिए खास हो।’
फिल्म ‘हक’
फिल्म “हक” मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से प्रेरित है। यह 1970 और 1980 के दशक की भारत की एक महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाई को दिखाती है।
अंकिता और विक्की के बारे में
अंकिता और विक्की ने तीन साल तक डेटिंग करने के बाद दिसंबर 2021 में शादी की थी। दोनों को टीवी इंडस्ट्री का सबसे पसंदीदा जोड़ा माना जाता है। दोनों ‘बिग बॉस 17’ में भी एक साथ नजर आए थे, जहां उनके रिश्ते की कई बार परीक्षा हुई, लेकिन उन्होंने हर मुश्किल को पार किया। 

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics