header advertisement

अमेरिका जाने की तैयारी में थे अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी, एयरपोर्ट पर रोका, जारी हुआ लुक आउट सर्कुलर

भारत-पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि  ग्रोवर पनी पत्नी के साथ विदेश यात्रा पर जा रहे थे, लेकिन उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। अब ये क्यों किया गया चलिए आपको बताते है।

एयरपोर्ट पर ग्रोवर और उनकी पत्नी को रोका

दरअसल, अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया है।जिसके आधार पर वह देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते है। बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन कपल न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो रहा था, लेकिन IGI Airport से ही उन्हें वापस कर दिया गया। इसके बारे में ग्रोवर ने भी जानकारी दी है।

ग्रोवर ने खुद दी जानकारी

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि नमस्ते ! नमस्ते ! क्या चल रहा है भारत में? फिल्हाल से अश्नीर एयरपोर्ट पर रुका चल रहा है जनाब। तो तथ्य: मई में एफआईआर के बाद से आज सुबह 8 बजे (एयरपोर्ट से लौटने के 7 घंटे बाद) तक मुझे ईओडब्ल्यू से कोई संचार या समन नहीं मिला है।  मैं 16-23 नवंबर तक अमेरिका जा रहा था इमिग्रेशन पर उन्होंने कहा कि एलओसी लगा हुआ है सर – ईओडब्ल्यू से चेक कर के बताते हैं।

मैं 4 बार अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर चुका हूं

ग्रोवर ने आगे कहा कि  मुझे यह अजीब लगा क्योंकि मई में एफआईआर दर्ज होने के बाद से मैं 4 बार अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर चुका हूं – कभी कोई समस्या नहीं हुई और मुझे एक बार भी बुलाया नहीं गया। वैसे भी फ्लाइट इसी बीच छूट गई – ईओडब्ल्यू के लोगों ने इमीग्रेशन को निर्देश दिया कि हमें बाहर जाने दिया जाए ताकि हम घर लौट सकें।

उन्होंने बताया कि आज सुबह EOW का समन होम डिलीवर हुआ – हमेशा की तरह सहयोग करूंगा। कोई नाटक नहीं है। एलओसी हटाने की प्रक्रिया है – मैं उड़ान जोखिम में नहीं हूं – यह साबित करना आसान है। बाकी आपको जो छपना है छपो. पिक्चर चल रही है फ्री में – भूल जाओ! बाकी समयपूर्व मृत्युलेख बहुत बारी लोग लिख चुके हैं – ‘जट्ट मारेया ताड़ मनिये जद तेरामी होवे’! मुझे चिता पर जलाने के 13 दिन बाद तक मुझे मृत घोषित न करें!

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics