भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव अपने अभिनय को लेकर जितने चर्चा में रहते हैं, गायिकी को लेकर भी उतने ही लोकप्रिय हैं। एक के बाद एक नए गानों की सौगात खेसारी फैंस को देते रहते हैं। यूं तो अधिकांश उनके रोमांटिक गाने ही रिलीज होते हैं, मगर पवित्र सावन माह में वे भक्ति से सराबोर गाना लेकर आए हैं, जिसमें मस्ती भी भरपूर है।
सावन के तीसरे सोमवार खेसारी ने दिया फैंस को तोहफा
खेसारी लाल यादव का गाना ‘गेरुआ कलर’ आज सोमवार 28 जुलाई को रिलीज हो गया। इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। गाने को लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं। केपी पांडे ने इसे कंपोज किया है। आज पवित्र सावन माह के तीसरे सोमवार को खेसारी का यह गाना फैंस के लिए तोहफे ने कम नहीं है।

No Comments: