आज बॉबी देओल के बेटे आर्यमन देओल का 24वां जन्मदिन हैं। इस खास दिन पर बॉबी ने अपने बेटे के साथ एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की और साथ एक भावुक नोट भी लिखा। वहीं आर्यमन के ताऊ सनी देओल के अलावा कई सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
बॉबी का पोस्ट
बॉबी देओल ने अपने बेटे आर्यमन देओल का 24वां जन्मदिन इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर और भावुक संदेश के साथ मनाया। तस्वीर में दोनों धूप में मस्ती करते दिख रहे हैं, कैजुअल कपड़ों में स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। बॉबी ने लिखा, ‘अरे मेरे आर्यमन जन्मदिन मुबारक हो। आपसे बहुत प्यार करता हूं।’
सनी देओल के अलावा कई सेलेब्स ने दी आर्यमन को जन्मदिन की बधाई
बॉबी की इस पोस्ट के बाद कई सितारों ने आर्यमन को जन्मदिन की बधाई दी है। आर्यमन के ताऊ और एक्टर सनी देओल ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक बेटा” और साथ ही सनी ने लाल दिल वाले इमोजी शेयर किए। वहीं चंकी पांडे ने लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं’, अर्जुन रामपाल ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो हैंडसम’, ट्विंकल खन्ना ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक’, सिद्धांत कपूर ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो दोस्त! आप धन्य हैं’। इन सभी सेलेब्स के अलावा हुमा कुरैशी और राहुल देव ने भी आर्यमन को जन्मदिन पर प्यार भेजा।
बॉबी का करियर
बॉबी हमेशा से पारिवारिक व्यक्ति रहे हैं और अपने बेटों को अपनी सबसे बड़ी खुशी मानते हैं। आर्यमन ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन ऐसी तस्वीरें बॉबी के सादे और प्यार भरे पारिवारिक जीवन की झलक दिखाती हैं। काम की बात करें तो, बॉबी देओल ‘आश्रम’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के साथ कमबैक कर चुके हैं। उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस ने फैंस और क्रिटिक्स का दिल जीता है।
No Comments: