header advertisement

Bollywood Actors South Debut: किन बॉलीवुड एक्टर्स ने साउथ में किया डेब्यू, ‘OG’ में दिखेगा इमरान हाशमी का जलवा

Bollywood Vs South: बॉलीवुड के कई नामी स्टार्स ने साउथ में अपने पहले डेब्यू से दर्शकों का दिल जीता है। वहीं कई स्टार्स अब जल्द ही साउथ फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
बॉलीवुड के कई स्टार्स साउथ फिल्मों में भी अभिनय का तड़का लगा चुके हैं। कियारा आडवाणी से लेकर जान्हवी कपूर तक साउथ फिल्मों में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। वहीं अब इमरान हाशमी फिल्म ‘दे कॉल हीम ओजी’ से अपना साउथ डेब्यू करने वाले हैं।
इमरान हाशमी- दे कॉल हिम ओजी 
इमरान हाशमी की आगामी फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ 25 सितंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है। यह इमरान की पहली साउथ डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म में पवन कल्याण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ‘They Call Him OG’ में पवन कल्याण और इमरान हाशमी के अलावा प्रियंका अरुल मोहन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में नजर आ सकत हैं। फिल्म में अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी, हरीश उथमन, प्रकाश राज, शाम जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत थमन दे तैयार किया है।
बॉबी देओल
फिल्म ‘कंगुवा’ 2024 में रिलीज हुई थी। ‘कंगुवा’ बॉबी देओल की पहली तमिल फिल्म थी। बॉबी देओल ने तमिल पीरियड एक्शन ड्रामा ‘कंगुवा’ में नकारात्मक भूमिका निभाई थी। यह सूर्या की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म में सूर्या दोहरी भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में बॉबी और सूर्या के अलावा दिशा पटानी, नट्टी सुब्रमण्यम, केएस रविकुमार, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, रवि राघवेंद्र और करुणास ने भी अहम भूमिका निभाई हैं। इसके अलावा बॉबी साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘डाकू महाराज’ में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं।
जान्हवी कपूर – देवरा पार्ट 1
जान्हवी ने फिल्म ‘देवरा: भाग 1’ से साउथ की फिल्मों में डेब्यू किया। यह फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी। इस तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म को कोरटाला शिवा ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में एनटी रामा राव जूनियर दोहरी भूमिकाओं में हैं। जूनियर एनटीआर और जान्हवी के अलावा फिल्म में सैफ अली खान, प्रकाश राज, श्रीकांत और शाइन टॉम चाको ने भी अहम भूमिका निभाई है। यह इस फिल्म का पहला भाग था। अब इस फिल्म का दूसरा भाग भी आएगा।
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने फिल्म ‘भारत अने नेनु’ से साउथ में डेब्यू किया था। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कियारा के साथ साउथ एक्टर महेश बाबू ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के अलावा कियारा एक्टर राम चरण के साथ साउथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ में भी नजर आ चुकी हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics