header advertisement

‘घर कब आओगे’ के लॉन्च के लिए जैसलमेर पहुंची ‘बॉर्डर 2’ की टीम, वरुण धवन-अहान दिखे साथ, सोनू निगम हुए इमोशनल

Ghar Kab Aaoge: आज राजस्थान के जैसलमेर में फिल्म 'बॉर्डर 2' की पूरी टीम 'घर कब आओगे' के लॉन्च के लिए पहुंच चुकी है। एयरपोर्ट पर वरुण धवन और अहान शेट्टी ने फोटो क्लिक करवाईं, लेकिन इस दौरान सिंगर सोनू निगम इमोशनल हो गए।

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की मुख्य कलाकार टीम आज जैसलमेर पहुंची है। वे यहां भारत-पाकिस्तान सीमा के पास तनोट क्षेत्र में फिल्म का नया गाना ‘घर कब आओगे’ लॉन्च करने आए हैं। इस दौरान जब मीडिया ने सोनू निगम से गाने को लेकर सवाल किए तो वह इमोशनल हो गए।

जैसलमेर पहुंची टीम, सुरक्षा के इंतजाम 
आज सुबह मुंबई से जैसलमेर पहुंचने वालों में वरुण धवन, अहान शेट्टी, एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर निधि दत्ता, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और सोनू निगम शामिल हैं। सनी देओल भी टीम के साथ तनोट माता मंदिर जाएंगे, जहां गाने का लॉन्च होगा। इस मौके पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के कई जवान और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इमोशनल हुए सोनू निगम
जब जैसलमेर एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनसे ‘बॉर्डर 2’ के गाने ‘घर कब आओगे’ को लेकर सवाल किए, तो सोनू निगम ने इस दिन को ‘बहुत भावुक दिन’ बताया। साथ ही उन्होंने कहा, ‘आज हम वह गाना (घर कब आओगे) गाने जा रहे हैं, जो 30 साल पहले गाया था। यह हमारे सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का मौका है।’

‘घर कब आओगे’ के बारे में
‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’ मूल रूप से 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ का मशहूर गाना ‘संदेशे आते हैं’ का नया संस्करण है। इसे सोनू निगम के साथ अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने गाया है। संगीत मिथुन ने तैयार किया है और गीत में जावेद अख्तर के पुराने बोलों के साथ मनोज मुंतशिर शुक्ला की नई पंक्तियां भी जोड़ी गई हैं।

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के बारे में
‘बॉर्डर 2’ फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और कई अन्य कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इसे भूषण कुमार व जेपी दत्ता ने मिलकर बनाया है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics