header advertisement

27 साल बाद फौजी का वादा पूरा करने लौट रहे हैं सनी देओल, बार्डर 2 का अनाउंसमेंट

संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं….यह गीत हर साल राष्‍ट्रीय पर्वों पर हर जगह सुनाई देता है। 1997 में आई फिल्‍म ‘बार्डर’ का यह गीत देश भक्ति की पहचान और पर्याय बन चुका है। इस फिल्‍म के प्रशंसकों के लिए अच्‍छी खबर है। प्रदर्शन के 27 साल बाद इसका सीक्‍वेल आ रहा है। एक्‍टर सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्‍म बार्डर 2 (Border 2) की घोषणा का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के बैकग्राउंड में उनकी आवाज़ में संवाद है जिसमें कहा गया गया है कि ’27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा। अब उसी वादे को पूरा करने और हिंदुस्‍तान की मिट्टी को सलाम कहने आ रहा है फिर से’। वीडियो खत्‍म होने पर ‘संदेशे आते हैं’ गीत की भी हल्‍की झलक है।
फिल्‍मकार जेपी दत्‍ता की यह मशहूर फिल्‍म 13 जून 1997 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी। आज इसके 27 साल पूरे हो गए हैं। यह एक मल्‍टी स्‍टार फिल्‍म थी। इसमें तब सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, अक्षय खन्‍ना, जैकी श्राफ सहित कई कलाकारों ने स्‍क्रीन शेयर की थी। इसके सीक्‍वेल को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं और आज यह वीडियो जारी होने के साथ ही सारी अटकलें खत्‍म हो गईं हैं।

अनाउंसमेंट के वीडियो में बार्डर 2 (Border 2) को देश की सबसे बड़ी युद्ध फिल्‍म का तमगा दिया गया है। जहां तक फिल्‍म मेकिंग की बात है, इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्‍ण कुमार, जेपी दत्‍ता और निधि दत्‍ता कर रहे हैं। अनुराग सिंह इस फिल्‍म का निर्देशन करेंगे।

सोशल मीडिया पर बार्डर 2 (Border 2) की घोषणा होते ही इस फिल्‍म के प्रशंसकों में जबर्दस्‍त उत्‍साह छा गया है। पोस्‍ट पर कई कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि पाजी, फिल्‍म देखकर तो मज़ा ही आ जाएगा। एक अन्‍य ने लिखा कि फिल्‍म को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं। एक और यूजर ने लिखा कि ये तो बहुत ही शानदार घोषणा है सर जी, वाह।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics