दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को वेब सीरीज ‘यूपी 77’की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। यह सीरीज कथित तौर पर गैंगस्टर विकास दुबे की जिंदगी पर आधारित बताई जा रही है। इस वेब सीरीज के खिलाफ गैंगस्टर की पत्नी कोर्ट पहुंची थीं। अब इस मामले में नया अपडेट सामने आ चुका है।
कोर्ट ने रिलीज पर रोक लगाने से किया इंकार
गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा ने जो याचिका दायर की गई थी, उसकी सुनवाई जस्टिस सचिन दत्ता कर रहे थे। उन्होंने कोर्ट में कहा, ‘इस स्टेज पर वेब सीरीज की रिलीज में दखल नहीं देना चाहते हैं।’ बताते चलें कि ‘यूपी 77’ गुरुवार को वेव्स ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। कोर्ट ने वेब सीरीज के प्रोड्यूसर्स का बयान रिकॉर्ड किया। जिसमें उन्होंने कहा है कि सीरीज की कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है। इसका किसी भी व्यक्ति, उसकी असली जिंदगी की कहानी से कोई लेना-देना नहीं है। कोर्ट ने प्रोड्यूसर्स से याचिकाकर्ता की चिंताओं को दूर करने के लिए कहा। इस बारे में एक अंडरटेकिंग या पब्लिक स्टेटमेंट जारी करने को भी कहा। साथ ही कोर्ट ने आगे कहा, ‘इस बारे में दो हफ्ते के अंदर एक हलफ़नामा दायर किया जाए।
अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी
मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 जनवरी, 2026 की तारीख तय की गई है। इसके अलावा कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि सीरीज से जुड़े किसी भी प्रमोशनल मटीरियल में विकास दुबे का नाम नहीं होना चाहिए। साथ ही एक डिस्क्लेमर भी जोड़ा जाए कि इसका विकास दुबे से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि गैंगस्टर विकास दुबे को 2020 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था।
No Comments: