header advertisement

Dhanashree Verma: चहल संग तलाक मामले में लोगों पर भड़कीं धनश्री, एलिमनी को लेकर कर दिया ये बड़ा खुलासा

Rise And Fall: इन दिनों कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा राइज एंड फॉल शो में नजर आ रही हैं, जहां वह चहल संग अपने रिश्तों पर पहले भी प्रतिक्रियाएं दे चुकी हैं। अब उन्होंने तलाक और एलिमनी को लेकर फिर से बात की है।

डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इस समय राइज एंड फॉल रियलिटी शो में नजर आ रही हैं। यहां उन्होंने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग तलाक और अपने रिश्ते पर बेबाकी से बात रखी है, जिसकी बीते दिनों खूब चर्चा हुई थी। अब एकबार फिर से उन्होंने चहल के साथ डिवोर्स मामले पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें वो किसी बात पर नेटिजंस पर भड़कती भी नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने एलिमनी को लेकर भी अपने विचार प्रकट किए हैं। चलिए जानते हैं पूरी खबर।

चहल संग तलाक पर धनश्री ने दी प्रतिक्रिया
राइज एंड फॉल शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें धनश्री वर्मा प्रतियोगियों से बातें करती दिख रही हैं। वीडियो में आदित्य नारायण ने धनश्री से चहल संग रिश्ते पर सवाल करते हुए पूछा, ‘आपको आधिकारिक रूप से अलग हुए कितने दिन हो गए?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा कि एक साल हो गया। बाद में किसी ने सवाल किया कि बहुत जल्दी हो गया सब। इस पर डांसर ने कहा, ‘वो आपसी सहमित से था, इसलिए जल्दी हो गया।’

एलिमनी मामले पर भड़कीं धनश्री
धनश्री वर्मा ने आगे कहा, ‘इसीलिए जब लोग एलिमनी की बात कहते हैं, तो वो गलत है। अगर मैं कुछ नहीं बोल रही हूं, तो इसका मतलब ये नहीं कि लोग कुछ भी उल्टा-सीधा बोलेंगे।  लेकिन मेरे माता-पिता ने ये सिखाया है कि आप अपने लोगों को प्रति ही जवाबदेही रखिए, नाकि अन्य लोगों के प्रति।’

कब हुआ था धनश्री और चहल का तलाक?
आपको बताते चलें कि धनश्री और चहल का रिश्ता 2020 में शादी के बंधन में बंधा था। लेकिन कुछ ही वर्षों में दोनो के रिश्ते में दरार पड़ने लगीं और फरवरी 2025 में दोनों का तलाक आधिकारिक रूप से हो गया था।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics