करण जौहर के प्रोडक्शन ने फैंस से क्यों मांगी माफी? स्टेटमेंट में कहा- हमारे पास कोई दूसरा रास्ता…
Dharma Production Follow Official Apology Trend: धर्मा प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें वह अपने फैंस से माफी मांग रहे हैं। आखिर अचानक प्रोडक्शन हाउस किस बात के लिए माफी मांगा रहा है, जानिए?
धर्मा प्रोडक्शन ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं। शुक्रवार को इस प्राेडक्शन हाउस ने एक माफीनामा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। इस माफीनाम में वह अपने फैंस से कुछ खास बातों के लिए माफी मांग रहे हैं। आखिर धर्मा प्रोडक्शन से ऐसी क्या गलती हुई, जो उन्हें माफी मांगनी पड़ रही है।
पोस्ट में लिखा- हमने आपको रुलाया
अपनी पोस्ट में धर्मा प्रोडक्शन ने लिखा, ‘हम आपसे माफी मांगते हैं। हमने आपको रुलाया, इसके लिए सॉरी।’ पोस्ट में आगे लिखा था, ‘हम इन बातों की जिम्मेदारी लेते हैं। हम मानते हैं कि आपके रोमांस के स्तर को हमने बढ़ाया है। हमने आपको सिखाया कि अचानक हवा में पियानो बजने लगता है। हमने आपको सोचने पर मजबू किया कि प्यार दोस्ती है। हमने लड़कों को बताया कि शेरवानी पहनना कितना खूबसूरत होता है। इन सब बातों के लिए सॉरी, लेकिन सच बताएं तो हमारे पास ऐसा करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था।’
प्रोडक्शन हाउस ने फॉलो किया माफी ट्रेंड
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रेड चल रहा है। इसमें कोई व्यक्ति या संस्थान अपने अच्छे कामों को बताते हुए दर्शकों से माफी मांग रहा है। एक तरह से इस ट्रेंड के जरिए वह अपनी अच्छाई को जाहिर कर रहे हैं। धर्मा ने भी जता दिया कि बॉलीवुड फैंस की जिंदगी में उनकी फिल्मों ने क्या-क्या बदलाव लाने का प्रयास किया है।
धर्मा की आने वाली फिल्में
अगले साल धर्मा प्रोडक्शन की दो फिल्में ‘तू मेरी मैं तेरा…’ और ‘नागजिला’ रिलीज होगी। दोनों ही फिल्मों में कार्तिक आयर्न लीड रोल में नजर आएंगे। ‘तू मेरी मैं तेरा…’ में कार्तिक अपोजिट अनन्या पांडे हैं।
No Comments: