header advertisement

‘धुरंधर’ के इंटेंस सीन शूट करते वक्त यह हरकत करते थे आदित्य धर, माधवन को होती थी जलन

R Madhavan On Aditya Dhar: अभिनेता आर माधवन ने निर्देशक आदित्य धर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जानिए आखिर क्यों आदित्य धर से माधवन को होती थी जलन…

रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म दर्शकों और समीक्षकों समेत तमाम सेलेब्स को भी काफी पसंद आ रही है। इस बीच अब फिल्म की शूटिंग से जुड़े किस्से भी कई सामने आ रहे हैं। एक ऐसे ही किस्से के बारे में बात करते हुए अभिनेता आर माधवन ने बताया कि फिल्म के कई गंभीर और अहम सीन के दौरान निर्देशक आदित्य धर काफी कूल रहते थे और फोन पर कैंडी क्रश खेलते थे।

मुश्किल सीन के वक्त भी शांत रहते थे आदित्य
पूजा तलवार के साथ बातचीत के दौरान आर माधवन ने निर्देशक आदित्य धर के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि क्यों उन्हें कई बार आदित्य धर से जलन होती है। आदित्य धर के व्यवहार की तारीफ करते हुए माधवन ने कहा कि उस व्यक्ति का निडर स्वभाव, उनका कहानी कहने का अनूठा अंदाज और बिना किसी परेशानी के एक साधु की तरह इस फिल्म को बनाने के लिए समर्पित रहने की क्षमता वाकई असाधारण थी। 29 अक्तूबर को मेरी शूटिंग का आखिरी दिन था, जब हमने हवाई जहाज वाला सीन शूट किया था। तब बाढ़, बारिश और अन्य कई कारणों से शूटिंग में देरी हुई थी। एक बार को मुझे ऐसा लगा था कि आदित्य थोड़ा परेशान तो होंगे ही। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ।
जब सेट पर कैंडी क्रश खेलते थे आदित्य धर
माधवन ने साझा किया कि मेरे एक सीन के बाद सेट पर मौजूद दर्शक अचानक तालियां बजाने लगे। जबकि वह कोई खास सीन भी नहीं था। इसके बाद मैंने मजाक में आदित्य से पूछा कि क्या उन्होंने उन्हें ताली बजाने के लिए कहा था। मगर वह कुर्सी पर बैठे मॉनिटर को देख रहे थे और कैंडी क्रश खेल रहे थे। मुझे लगा या तो उन्हें अपनी फिल्म पर पूरा भरोसा था, तभी तो वह इतने बेफिक्र और शांत थे, या फिर उन्हें अपने सामने आने वाली चुनौतियों का अंदाजा ही नहीं था। मुझे उनसे बहुत जलन हो रही थी।
बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही फिल्म
‘धुरंधर’ की बात करें तो चारों तरफ से प्रशंसा बटोर रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने आठ दिनों में 239 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। इस स्पाई-थ्रिलर में देश में घटी अलग-अलग सच्ची घटनाओं को दिखाया गया है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics