header advertisement

फिल्म ”इमरजेंसी” का ट्रेलर रिलीज, दर्शकों के आए जबरदस्त रिएक्शन, इंदिरा गांधी बन छाईं कंगना रनौत

कंगना रनौत ने आखिरकार अपनी मोस्ट अवेटेड निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर शेयर कर दिया है। ट्रेलर में आपातकाल का खौफनाक मंजर, भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता, खालिस्तान आंदोलन का उदय और जेपी आंदोलन सहित कई गंभीर विषयों को दिखाया गया है। कंगना ने न केवल फिल्म का निर्देशन किया है, बल्कि वह इसकी निर्माता भी हैं और उन्होंने भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है, जिन्होंने 1975 में आपातकाल लागू किया था। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी हैं। ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं।

कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ का हर किरदार सोशल मीडिया पर छा गया है। वहीं ट्रेल र भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। पहले यूजर ने लिखा, ‘#EmergencyTrailer में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार बखूबी निभाया है। हर फ्रेम में उनकी लगन झलकती है। यह फिल्म कुछ खास होने वाली है।’

दूसरी ने लिखा, ‘अभी-अभी #EmergencyTrailer देखा और कंगना रनौत दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं, जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है! इंदिरा गांधी के किरदार में उन्होंने जो दमदार और प्रभावशाली अभिनय किया है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। सिनेमा में धमाके के लिए तैयार हो जाइए… यह इतिहास को हिलाकर रख देगा!’ कंगना द्वारा इंदिरा गांधी का किरदार बहुत ही शनदार तरीके से निभाया है #आपातकाल के दौरान नागरिक अधिकारों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई को बहुत अच्छे से दिखाया गया है। दिमाग चकरा देने वाला है  #EmergencyTrailer’

‘कल्पना कीजिए कि आप ऐसे शासन में जी रहे हैं जहां सत्ता की कोई सीमा नहीं है। कंगना रनौत की #इमरजेंसी फिल्म उस कठोर वास्तविकता को जीवंत करती है। ट्रेलर मनोरंजक है! इसमें दिखाया गया है कि कैसे गांधी ने कानूनों को दरकिनार किया, भारत को अपनी संपत्ति की तरह चलाया और जबरन नसबंदी और सामूहिक गिरफ्तारियां कीं। जैसे-जैसे चीन आगे बढ़ा, भारत अराजकता में फंस गया। इस आंख खोलने वाली फिल्म को देखना न भूलें – इसे देखें और सच्चाई साझा करें!”ये इमरजेंसी आपके हित में है… इंदिरा गांधी बन कंगना ने #EmergencyTrailer में इंदिरा को पूरी तरह से साकार किया है, उनका किरदार दमदार और आकर्षक दोनों है।

‘अभी-अभी #EmergencyTrailer देखा और मैं दंग रह गई! कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है। उनका अभिनय इतिहास को फिर से जीवंत करता है जो मनोरम और डरावना दोनों है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘एक हारा हुआ आदमी किसी की जीत बर्दाश्त नहीं कर सकता’ ‘इंदिरा जी देश हमारा भी है’ कंगना ने #EmergencyTrailer में इंदिरा को सही मायने में साकार किया है और संवाद लेखन और प्रस्तुति भी बहुत शानदार है।’

‘इमरजेंसी’ में जहां कंगना रनौत इंदिरा गांधी बनी हैं। वहीं जयप्रकाश नारायण के रोल में अनुपम खेर हैं। श्रेयस तलपड़े ने अटल बिहारी वाजपेयी और अशोक छाबड़ा ने मोरारजी देसाई का किरदार निभाया है। वहीं, फिल्म में महिमा चौधरी भी हैं, जो इंदिरा गांधी की करीबी सहयोगी पुपुल जयकर के रोल में हैं। ‘इमरजेंसी’ में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी नजर आए। वह इस फिल्म में जगजीवन राव के रोल में दिखेंगे, जबकि विशाक नायर, संजय गांधी के रोल में हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics