header advertisement

अभिनेता एवं टीवीके चीफ विजय से मिलेंगे करूर भगदड़ हादसे के पीड़ित परिवार, कल चेन्नई में होगी मीटिंग

Karur Stampede Case: करूर भगदड़ के पीड़ित परिवार अभिनेता व टीवीके चीफ विजय से मुलाकात करेंगे। मीटिंग कल 27 अक्तूबर को चेन्नई में होगी।

तमिलनाडु के करूर में विजय की पार्टी टीवीके की रैली में मची भगदड़ के पीड़ितों के परिवार विजय से मुलाकात करेंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीड़ितों के परिवार वालों को विजय से मुलाकात के लिए चेन्नई ले जाया जा रहा है। टीवीके ने 27 अक्तूबर को एक रिजॉर्ट में यह मीटिंग रखी है, जिसके लिए 50 कमरे बुक किए गए हैं। पीड़ित परिवारों को बस से चेन्नई ले जाया जा रहा है।

बीते महीने हुई थी भगदड़
27 सितंबर को विजय की टीवीके की रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई थी और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। सीबीआई ने करूर भगदड़ की जांच अपने हाथ में ले ली है। भगदड़ मामले की जांच अब सीबीआई ने शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने स्वतंत्र जांच के आदेश दिए।
हादसे की जगह का दौरा कर चुकी है सीबीआई की विशेष टीम
तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता-राजनेता विजय के रैली के दौरान हुई भयावह भगदड़ की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अपने हाथ में ले ली है। अधिकारियों के अनुसार, सीबीआई की विशेष टीम पहले ही करूर के वेलुसामीपुरम में स्थित हादसे की जगह का दौरा कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य पुलिस की एफआईआर को सीबीआई ने फिर से दर्ज किया है और स्थानीय अदालत को इसकी जानकारी दी गई है।

पूर्व जज अजय रस्तोगी करेंगे निगरानी
यह मामला तमिलगा वेत्त्री कझगम (TVK) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई को सौंपा गया। अदालत ने सीबीआई निदेशक को निर्देश दिया कि वह एक वरिष्ठ अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी दें और उसके सहयोग के लिए अन्य अधिकारियों को नियुक्त करें। इसके साथ ही अदालत ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज अजय रस्तोगी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पर्यवेक्षण समिति गठित की है, जो सीबीआई जांच की निगरानी करेगी।

Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics