header advertisement

सीरीज ‘ग्रेम ऑफ थ्रोन्स’ एक्टर निकोलज पहुंचे भारत, इडली-वड़ा खाते हुए तस्वीरें वायरल

सीरीज ‘ग्रेम ऑफ थ्रोन्स’ फेम एक्टर निकोलज कोस्टर वाल्डौ को हाल ही में भारत में देखा गया है। इस सीरीज और एक्टर्स की भारतीय दर्शकों के बीच अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। जब फैंस ने निकाेलज को देखा तो हैरान रह गए। निकोलज की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं।

सीरीज ‘ग्रेम ऑफ थ्रोन्स’ में निकोलज कोस्टर वाल्डौ ने जैमे लैनिस्टर नाम का चर्चित किरदार निभाया है। इस किरदार को भारतीय दर्शक भी पसंद करते हैं। हाल ही में निकोलज को बेंग्लुरु में देखा गया। वह इटली-वड़ा खाते हुए फैंस को नजर आए।

साउथ इंडियन नाश्ता करते दिखे निकोलज 
एक्टर निकाेलज कोस्टर को बेंगलुरु के फेमस ‘द रामेश्वरम कैफे’ में साउथ इंडियन नाश्ता करते देखा गया। वह इटली और वड़ा खाते देखे गए। पहले तो किसी का ध्यान एक्टर पर नहीं गया, फिर कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया। एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें रेस्तरां में मौजूद भीड़ निकोलज को पहचान नहीं पाती है। फिर एक लड़की किसी तरह से उन्हें देखती है और उनकी चुप-चाप एक वीडियो बना लेती है।
यूजर्स ने दिए वायरल वीडियो-तस्वीरों पर कमेंट 
जब सीरीज ‘ग्रेम ऑफ थ्रोन्स’ के निकोलज कोस्टर वाल्डौ का इटली खाते हुए वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं तो यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आज जैमे लैनिस्टर ने अपनी तलवार के बदले हाथ में इटली और वड़ा की प्लेट ले रखी है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैंने कैफे में निकोलज काेस्टर को देखा, मैं बता नहीं सकता हूं कितना खुश हूं।’ ऐसे ही कई कमेंट सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए हैं।
क्या है भारत आने का कारण 
निकोलज कोस्टर वाल्डौ भारत क्यों आए हैं, इस बारे में अभी जानकारी नहीं है। कुछ दिन पहले भी हाॅलीवुड एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क भी भारत आई थीं। हो सकता है कि निकाेलज भी बस भारत घूमने ही आए हों। जल्द ही निकोलज कोस्टर वाल्डो एक सीरीज ‘किंग एंड कॉन्करर’ में नजर आएंगे। इस शो का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics