header advertisement

Govind Namdev Controversy: एक्टर की पत्नी सुधा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘पति पर शक करना मैंने कभी सीखा ही नहीं’

Govind Namdev’s Wife Sudha Namdev: 70 साल के अभिनेता गोविंद नामदेव और 31 साल की अभिनेत्री शिवांगी वर्मा के अफेयर की खबरों पर गोविंद नामदेव नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। अब इस मामले पर उनकी पत्नी ने अमर उजाला से बात की है।

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर गोविंद नामदेव उस समय सुर्खियों में आ गए, जब एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने उनके साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। उस तस्वीर का कैप्शन इतना पर्सनल था कि लोगों के बीच सवाल उठने लगे कि क्या इन दोनों के बीच कुछ चल रहा है? देखते ही देखते पोस्ट वायरल हो गई और गोविंद नामदेव को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने खुद सामने आकर पूरे मामले पर सफाई दी। अब इस पूरे मामले पर उनकी पत्नी सुधा नामदेव भी सामने आई हैं। अमर उजाला डिजिटल से खास बातचीत में सुधा ने साफ-साफ कहा कि वो किसी तरह की सनसनी नहीं फैलाना चाहतीं। लेकिन जिस तरह से एक छोटी-सी पोस्ट ने बात का बतंगड़ बना दिया, उस पर अब चुप रहना मुश्किल था।

कभी शक करने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई
गोविंद नामदेव के बारे में बात करते हुए सुधा ने कहा, ‘बहुत सारी गलतफहमियां हो रही हैं और गोविंद जी ने पहले ही इस पर स्पष्टिकरण दे दिया है। इंडस्ट्री में इस तरह की चीजें होती रहती हैं। मैं खुद थिएटर में उनके साथ कई साल तक काम कर चुकी हूं, वहां एक पारिवारिक माहौल होता है। फिल्म इंडस्ट्री में कई बार लोग किसी के नाम का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर लेते हैं, लेकिन मुझे कभी इन पर शक करने की जरूरत ही नहीं पड़ी।’

हमारे बीच की समझ इतनी गहरी है कि कुछ कहने की जरूरत नहीं
सुधा ने आगे कहा कि मैंने इस मामले में गोविंद जी से कोई सवाल नहीं किया। मुझे पता है कि ये कैसी बातें हैं और हमारे बीच जो समझ है, वो इतनी मजबूत है कि बाहरी बातें हमें हिला नहीं सकतीं। हां, दुख जरूर हुआ कि उन्होंने इतनी मेहनत से जो इज्जत बनाई है, आज उसी के लिए उन्हें सफाई देनी पड़ रही है।

सोशल मीडिया की एक पोस्ट किसी की पूरी जिंदगी पर सवाल खड़ा कर देती है
सुधा नामदेव ने सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘आजकल एक छोटी-सी पोस्ट किसी की पूरी छवि पर सवाल खड़े कर देती है। बहुत से लोग गोविंद जी को पर्सनली नहीं जानते, इसलिए वो जल्दी गुमराह हो जाते हैं। ऐसे में सफाई देना जरूरी हो जाता है। लेकिन ये सारी बातें हमारे रिश्ते पर असर नहीं डाल सकतीं।’

अपने पति पर शक करने की तालीम मैंने कभी नहीं ली
सुधा ने आखिरी में कहा कि यहां तक कि जब गोविंद जी ने ट्रोल करने वालों को जवाब देने के लिए खुद एक वीडियो पोस्ट किया, तब भी मैंने उनसे इस बारे में कुछ नहीं पूछा। किसी और के कहने या सोशल मीडिया पोस्ट से अपने पति पर शक करना मैंने कभी सीखा ही नहीं है।

क्या था पूरा मामला?
ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। उस पर लिखा कैप्शन ऐसा था, जिससे लोगों को लगा कि दोनों के बीच कुछ निजी रिश्ता है।बात इतनी बढ़ी कि गोविंद नामदेव को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट उनकी आने वाली फिल्म ‘गौरीशंकर गोहरगंज वाले’ के प्रमोशन का हिस्सा थी, लेकिन शिवांगी ने बिना बताए इसे सार्वजनिक कर दिया। इससे गलतफहमियां पैदा हुईं। गोविंद नामदेव ने कहा कि उन्हें ये तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया और इसी वजह से उन्होंने शिवांगी से हर तरह का संपर्क खत्म कर दिया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics