बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा सार्वजनिक तकरार की वजह से सुर्खियों में हैं। अफवाहें हैं कि इस जोड़े की शादीशुदा जिंदगी में कुछ दिक्कतें हैं, जिसकी वजह से जोड़ा तलाक के जरिए अलग होने की कगार पर है। अफवाह यह भी है कि गोविंद का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। इस मामले पर गोविंदा ने अपनी बात रखी है।
सुनीता ने गोविंदा पर लगाए इल्जाम
हाल ही में सुनीता आहूजा ने कहा कि वह गोविंदा को कभी माफ नहीं करेंगी क्योंकि उनके कई अफेयर थे। इस पर गोविंदा ने कहा कि सुनीता को एक साजिश के तहत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने एएनआई से कहा ‘मैंने देखा है कि कभी-कभी जब हम नहीं बोलते, तो या तो हम कमजोर दिखते हैं या ऐसा लगता है कि हम ही समस्या हैं।’
सुनीता को साजिश में फंसाया गया
उन्होंने आगे कहा ‘आज मैं जवाब दे रहा हूं। मुझे बताया गया था कि मेरे परिवार के लोग अनजाने में साजिश में शामिल हो सकते हैं। उन्हें पता भी नहीं चलेगा कि उन्हें साजिश में इस्तेमाल किया जा रहा है। सुनीता कभी सोच भी नहीं सकती कि उसे अनजाने में एक बड़ी साजिश में फंसाया गया है। समाज में किसी की इज्जत खराब करना और उन पर कुछ थोपना अच्छा नहीं है।’
गोविंदा ने परिवार से की विनती
गोविंदा ने आगे कहा ‘जब फिल्म इंडस्ट्री में आपकी शोहरत एक हद से ज्यादा बढ़ जाती है, तो लोग आपको बर्बाद करने के लिए आगे आते हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझे इस मुश्किल से बाहर निकालें। मैं अपने बच्चों की भलाई के लिए भी प्रार्थना करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि कोई गलतफहमी न हो और मेरा दम न घुटे। मैं खासकर अपने परिवार से हाथ जोड़कर विनती करता हूं।’
]गोविंदा और सुनीता का रिश्ता
गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हुए, टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा। हाल ही में गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहें सामने आईं। दोनों ने इन अफवाहों का खंडन किया और सुनीता ने कहा कि कोई भी उन्हें अलग नहीं कर सकता।

No Comments: