हर्षवर्धन राणे ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी फिल्म ‘सिला’ के मुहूर्त से शानदार तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार कर रहे हैं। एक्टर ने निर्देशक के साथ और सिला के मुहूर्त की शानदार तस्वीर शेयर की है। हर्षवर्धन की इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।
हर्षवर्धन राणे का पोस्ट
हर्षवर्धन राणे ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म ‘सिला’ के सेट पर पूजा की और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में हर्षवर्धन फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार संग फिल्म का क्लैप बोर्ड लिए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर फिल्म के सेट से शूटिंग के मुहूर्त की तस्वीर है। इन दोनों तस्वीरों के साथ हर्षवर्धन ने कैप्शन में लिखा, ‘शूटिंग आज से शुरू हो रही है #SiLAA’ हर्षवर्धन की इस नई फिल्म की घोषणा से उनके फैंस बेहद खुश और उत्साहित हैं।
No Comments: