header advertisement

Kantara Chapter 1: ‘पायरेसी को बढ़ावा न दें’, ‘कांतारा चैप्टर 1’ के निर्माताओं ने दर्शकों से की खास अपील

Rishab Shetty: ऋषभ शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' के निर्माताओं ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म को पायरेसी से बचाने ने के लिए दर्शकों से एक खास अपील की है। साथ ही फिल्म को सिनेमाघरों में देखने का अनुरोध भी किया है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्तूबर, 2025 को गुरुवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन 60 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन किया। आज फिल्म की रिलीज के बाद फिल्म निर्माताओं ने अपने दर्शकों से फिल्म को पायरेसी से बचाने के लिए एक खास अपील की है।

निर्माताओं ने दर्शकों से की खास अपील
होम्बले फिल्म्स ने आज एक्स पर एक खास नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रिय ‘कांतारा’ परिवार और सिनेमा प्रेमियों, ‘कांतारा चैप्टर 1′ जितना हमारा है, उतना ही आपका भी है। आपके प्यार ने इसे सचमुच अविस्मरणीय बना दिया है। हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि फिल्म के वीडियो शेयर और रिकॉर्ड न करें और पायरेसी को बढ़ावा न दें। आइए, सिनेमाघरों में कांतारा का जादू बरकरार रखें, ताकि हर कोई इसे उसी तरह महसूस कर सके जैसा इसका होना चाहिए।  #KantaraChapter1 का अनुभव सिर्फ सिनेमाघरों में करें।’
‘कांतारा चैप्टर 1’  के बारे में
‘कांतारा चैप्टर 1’ भारतीय कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित है। होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागांदुर द्वारा निर्मित यह फिल्म 2022 की ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
‘कांतारा चैप्टर 1’  का कलेक्शन
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले दिन गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये के धांसू कलेक्शन से अपना खाता खोला। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन में अभी तक 6.72 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो पूरे दिन में बदलेगी। Kantara Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक लुक 66.72 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics