दिग्गज फिल्म स्क्रिप्ट और लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर ने औरंगाबाद के अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आज के दौर में कामयाब हो रही फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा, “अगर कोई फिल्म जिसमें एक आदमी एक औरत से कहे ‘तू मेरे जूते चाट’, अगर एक आदमी कहे ‘इस औरत को थप्पड़ मार देने में क्या खराबी है?’, वो फिल्म सुपरहिट हो तो बड़ी खतरनाक बात है।”
जावेद अख्तर ने सीधे तौर पर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का नाम नहीं लिया लेकिन उसके डायलॉग्स का जिक्र करके साफ कर दिया कि वह इसी के बारे में बात कर रहे हैं। मालूम हो कि रणबीर कपूर ने फिल्म में तृप्ति डिमरी के किरदार से जूता चाटने के लिए कहा था, जो कि उनके किरदार से बेहद प्यार करने लगी है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी जिसमें बेहिसाब एक्शन और न्यूडिटी देखने को मिली। जावेद अख्तर ने कहा, “एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सिनेमा बनाने वालों से ज्यादा सिनेमा देखने वालों की है। ये आपकी जिम्मेदारी है। यह आप तय कीजिए कि किस तरह की फिल्में बनाई जाएं। और किस तरह की फिल्में नहीं बनाई जाएंगी।”
No Comments: