बीते दिनों चार्ली किर्क की मौत के बाद कॉमेडियन जिमी केमिल ने उनको लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद उनका शो कैंसिल कर दिया गया था। मंगलवार को कॉमेडियन ने शो में एकबार फिर से वापसी की और भावुक हो गए। उनके स्वागत में दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाई। इतना ही नहीं जिमी केमिल ने अपने पुराने बयान को लेकर सफाई भी दी।
डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार जिमी किमेल ने जब मंगलवार की देर रात अपने शो में दोबारा वापसी की, तो दर्शक खुशी से झूम उठे। उन्होंने खड़े होकर कॉमेडियन के लिए तालियां बजाई और ‘जिमी जिमी’ के नारे लगाए।
भावुक जिमी केमिल ने दी सफाई
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जिमी किमेल ने मंगलवार को अपने शो की वापसी में विवादित बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा, “मुझे किसी का मन बदलने का कोई भ्रम नहीं है, लेकिन मैं एक बात जरूर स्पष्ट करना चाहता हूं, क्योंकि एक इंसान होने के नाते यह मेरे लिए महत्वपूर्ण है। वह यह कि आप समझें कि एक युवक की हत्या को हल्के में लेने का मेरा कभी इरादा नहीं था। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी मजाकिया है।”
लोगों ने गलत समझा
उन्होंने आगे कहा कि वे किसी खास समूह को उस व्यक्ति के कार्यों के लिए दोषी ठहराने की कोशिश नहीं कर रहे थे। हालांकि, जो मैं कहना चाह रहा था, यह वास्तव में उस बात के बिल्कुल विपरीत था।उन्होंने कहा कि वे समझते हैं कि पिछले हफ्ते की उनकी टिप्पणी कुछ लोगों को “या तो गलत समय पर दी गई या अस्पष्ट या शायद दोनों ही लगी।”
आखिर क्या था जिमी का विवादित बयान?
ये पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब जिमी किमेल ने अपने शो में चार्ली किर्क के संदिग्ध हत्यारे टायलर रॉबिन्सन पर टिप्पणी की। किमेल ने दावा किया कि रॉबिन्सन पहले ट्रंप समर्थक रिपब्लिकन रहा होगा और ‘मैगा गिरोह’ इस बात को छिपाने की कोशिश कर रहा है। उनकी इस टिप्पणी के तुरंत बाद दक्षिणपंथी समूहों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। सोशल मीडिया पर उन्हें कठोर शब्दों में ट्रोल किया गया और यह मामला राजनीतिक रंग ले बैठा।
No Comments: