header advertisement

Kareena Saif: करीना कपूर-सैफ अली खान ने बर्थडे गर्ल इनाया को दी जन्मदिन की बधाई, मां सोहा ने भी लुटाया प्यार

Innaya Naumi Kemmu Birthday: सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बिटिया रानी इनाया नौमी खेमू आज पूरे आठ साल की हो गई हैं। इनाया के मामा सैफ अली खान और मामी करीना कपूर खान ने उन्हें खास जन्मदिन की बधाई दी है।
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपनी भांजी इनाया नौमी खान को उनके आठवें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। करीना ने इस खास दिन सोशल मीडिया हैंडल पर दो प्यारी तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ ही करीना ने इनाया के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा।

करीना का पोस्ट
करीना कपूर ने आज सोमवार को इंस्टाग्राम पर इनाया की दो खास तस्वीरें शेयर कीं। इनाया नौमी खेमू, जो सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी हैं, आज 29 सितंबर को 8 साल की हो गई हैं। एक तस्वीर में सैफ अली खान इनाया को गोद में लिए मुस्कुरा रहे हैं। दूसरी तस्वीर में करीना, जेह और इनाया हैं, जहां करीना इनाया को प्यार से देख रही हैं। करीना ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो प्रिंसेस इनाया… ढेर सारा प्यार, खुशी और केक।’
सोहा का बिटिया रानी के लिए खास पोस्ट
सोहा अली खान ने अपनी बेटी इनाया के आठवें जन्मदिन पर कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में सोहा और कुणाल अपनी बेटी इनाया के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इन शानदार तस्वीरों के साथ सोहा ने इनाया को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सूर्य के चारों ओर आठ चक्कर, लेकिन फिर भी पूरी रात की नींद नहीं आई हमें, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’ सोहा की इस पोस्ट पर सबो पटौदी ने लिखा, ‘आप तीनों को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। महाशाअल्लाह..वह हमारी परी है।’
सबा पटौदी का पोस्ट
इनाया अपने चचेरे भाइयों तैमूर और जेह के बहुत करीब हैं। तीनों अक्सर साथ में मस्ती करते हैं, चाहे जन्मदिन हो या पारिवारिक समारोह। सैफ की बहन सबा पटौदी ने भी इनाया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और लिखा, ‘मेरी इनिजान को 8वां जन्मदिन मुबारक हो। तुम्हें बढ़ते हुए देखना…,हर पल बहुत कीमती रहा है और हर साल तुम अंदर-बाहर और भी ज्यादा दयालु, समझदार और खूबसूरत होती जा रही हो। मेरी प्यारी बच्ची, मैं तुम्हें प्यार करती हूं। मुझे तुम पर बहुत गर्व है। चमकती रहो।’

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics