header advertisement

Kareena Kapoor: इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड छोड़ करीना ने पहनी देसी चप्पल, पोस्ट शेयर कर कसा तंज

Kareena Kapoor Post: अभिनेत्री करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड को लेकर एक तंज कसा है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान एक बार फिर अपने स्टाइल और बयान के चलते सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने किसी फिल्म या रेड कार्पेट लुक से नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम स्टोरी से लोगों का ध्यान खींचा है। करीना ने अपने लेटेस्ट वेकेशन से एक फोटो शेयर करते हुए ग्लोबल लग्जरी ब्रांड पर हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसा है और साथ ही भारतीय पारंपरिक कारीगरी को सपोर्ट करने का भी मजबूत मैसेज दिया है।

करीना का देसी स्टाइल में जवाब

करीना इस वक्त अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं। इसी दौरान उन्होंने बीच साइड से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो आराम से बैठी हैं और उनके पैरों में चमचमाती सिल्वर कोल्हापुरी चप्पलें नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में हंसी और पंचिंग इमोजी के साथ दिल का इमोजी भी लगाया गया, जो बिल्कुल बेबो के अंदाज जैसा ही था।

लग्जरी ब्रांड बनाम कोल्हापुरी

हुआ यूं कि हाल ही में इटालियन फैशन हाउस ने अपने मेन्स स्प्रिंग समर 2025 कलेक्शन में एक चप्पल पेश की, जो हूबहू भारतीय कोल्हापुरी चप्पल जैसी दिखती थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस पर बहस छिड़ गई कि अंतरराष्ट्रीय ब्रांड भारतीय कारीगरी को बिना क्रेडिट दिए इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों ने इसे ‘कल्चरल अप्रोप्रिएशन’ करार दिया और ट्रेडिशनल शिल्पियों के सम्मान की बात उठाई।

हालात बिगड़ते देख ब्रांड को सफाई देनी पड़ी कि उनकी डिजाइन कोल्हापुरी से प्रेरित है और वो अब महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स और कारीगरों से चर्चा कर आगे का रास्ता निकालना चाहते हैं। ये मीटिंग 11 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली है, जिसमें भविष्य में सहयोग की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

करीना का देसी फैशन स्टेटमेंट बना संदेश

करीना ने बिना ज्यादा कुछ कहे एक मजबूत संदेश दे दिया। उन्होंने दिखा दिया कि भारतीय कारीगरी सिर्फ पारंपरिक नहीं बल्कि फैशनेबल भी है और सबसे जरूरी बात- पहचान को बनाए रखना ज्यादा मायने रखता है, चाहे दुनिया कितनी भी ग्लोबल क्यों न हो जाए।

लंदन वेकेशन में फैमिली टाइम

वैसे तो करीना कपूर फैशन आइकन मानी जाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ग्लैमर से हटकर भारतीय शिल्प को प्रमोट किया। वहीं दूसरी ओर, वो इन दिनों लंदन की सड़कों पर सैफ अली खान और बच्चों तैमूर व जेह के साथ घूमते-फिरते नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो खाना एंजॉय कर रही हैं और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।

Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics