सिद्धार्थ मल्होत्रा संग 10 साल पहले हुई खास मुलाकात, थ्रोबैक वीडियो देखकर कियारा ने दिया कैसा रिएक्शन?
Kiara Advani React To Throwback Video: इन दिनों कई बॉलीवुड सेलेब्स थ्रोबैक वीडियो, फोटो पोस्ट कर रहे हैं। पिछले दस साल के अपने सफर को फैंस के साथ साझा कर रहे हैं। एक थ्रोबैक वीडियो पर कियारा आडवाणी ने भी रिएक्ट किया है। जानिए, उनका रिएक्शन क्या रहा?
कियारा आडवाणी ने रविवार को एक थ्रोबैक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन पर पोस्ट किया है। यह वीडियो उनके एक फैन पेज ने पहले शेयर किया था। इस वीडियो में दस साल पहले एक जगह पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मिले थे। दोनों की इस मुलाकात पर फैन पेज ने प्यारा सा कमेंट किया, जिस पर कियारा आडवाणी ने भी रिएक्ट किया।
फैन पेज ने कियारा और सिद्धार्थ की थ्रोबैक वीडियो पर क्या लिखा?
कियारा आडवाणी के फैन पेज जो वीडियो पोस्ट किया, उस पर लिखा, ‘इन दिनों हर कोई 2016 थ्रोबैक ट्रेंड फॉलो कर रहा है। ऐसे में देखिए कि सिड और कियारा की दस साल पहले की वो मुलाकात, इन्हें क्या पता था कि दस साल बाद ये दोनों पैरेंट्स बनेंगे।’ फैन की पोस्ट को अपनी स्टोरी पर लगाते हुए कियारा आडवाणी ने भी लिखा, ‘इसलिए तो साल 2016 बहुत खास है।’ कियारा को फैन का शेयर किया गया वीडियो काफी पसंद आया है।
कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्में कौन सी हैं?
कियारा आडवाणी साल 2025 के जुलाई महीने में एक प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं। लगभग पांच महीने के आराम के बाद वह काम पर फोकस कर रही हैं। पिछले दिनों उन्हें पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक शूट पर देखा गया। वहीं साउथ एक्टर यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ से कियारा आडवाणी का लुक भी वायरल हुआ। यह फिल्म जल्द रिलीज होगी, इसमें कियारा ने एक अहम किरदार निभाया है।
No Comments: