कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उनकी अदाकारी वाली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के निर्माताओं ने आज एलान किया है कि यह फिल्म 9 जनवरी को री-रिलीज की जाएगी। निर्माताओं को यकीन है कि इस बार फिल्म पर दर्शक अच्छा रिस्पॉन्स देंगे।
री-रिलीज होगी ‘किस किसको प्यार करूं 2’
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पूरे भारत के सिनेमाघरों में यह फिल्म 9 जनवरी को दस्तक देगी। उनके मुताबिक फिल्म को पहले रणवीर सिंह की अदाकारी वाली फिल्म ‘धुरंधर’ और हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की वजह से सिनेमाघरों में ज्यादा स्क्रीन नहीं मिल पाई थी। इसकी वजह से इसकी कमाई पर असर पड़ा था।
फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज
फिल्म के निर्माता रतन जैन के मुताबिक लोगों में अभी भी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का क्रेज है। इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि दोबारा इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए। फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के निर्देशक अनुकल्प गोस्वामी हैं। इसके निर्माताओं में रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास मस्तान शामिल हैं।
फिल्म की कहानी
फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है, जिसकी गलतफहमी की वजह से चार शादियां हो जाती हैं। इसके बाद उसकी मुश्किलें शुरू होती हैं। यह कॉमेडी फिल्म साल 2026 में रिलीज हुई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ की सीक्वल है।

No Comments: