header advertisement

Simratt Kaur Randhawa: कौन हैं सिमरत कौर? ‘द बंगाल फाइल्स’ में की दमदार एक्टिंग, ‘गदर 2’ में भी आई थीं नजर

Who is Simratt Kaur: ‘द बंगाल फाइल्स’ में भारती बनर्जी की शानदार भूमिका निभाने के लिए सिमरत कौर रंधावा की काफी तारीफें हो रही हैं। जानिए कौन हैं सिमरत कौर।

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ आज 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को यूजर्स द्वारा शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। हालांकि, दर्शकों का सबसे ज्यादा अगर कोई ध्यान खींच रहा है, तो वो हैं सिमरत कौर रंधावा, जो फिल्म में भारती बनर्जी का किरदार निभा रही हैं। अब हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर कौन हैं सिमरत कौर, तो आइए जानते हैं।

पंजाब से आती हैं सिमरत कौर
सिमरत कौर रंधावा का जन्म 16 जुलाई 1997 को मुंबई के एक सिख परिवार में हुआ था। कंप्यूटर साइंस में स्नातक करने के बाद सिमरत ने अभिनय की तरफ रुख किया और कॉलेज के दिनों से ही एक्टिंग के कार्यक्रमों में भाग लेने लगीं।

अभिनय करियर की शुरुआत
सिमरत कौर ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म से की थी। उनकी पहली फिल्म का नाम था ‘प्रेमथो मी कार्तिक’, जो एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म थी। इसके बाद सिमरत ने कई तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया जिनमें ‘परिचयम’, ‘डर्टी हरि’ और ‘बंगराजुम’ शामिल हैं।

 

म्यूजिक वीडियोज में भी आईं नजर
तेलुगु फिल्मों के अलावा सिमरत कौर पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में भी दिखाई दे चुकी हैं, जिनमें हिम्मत संधू द्वारा गाया गया ‘बुर्ज खलीफा’ और ‘लारा लप्पा’, जीजी सिंह की ‘लोफर’ और मीका सिंह के ‘तेरे बिन जिंदगी’ जैसे गानें शामिल हैं।

‘गदर 2’ से खींचा सबका ध्यान
तेलुगु, पंजाबी के अलावा अभिनेत्री ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। सिमरत कौर ने 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ में उत्कर्ष शर्मा की पत्नी और सनी देओल की बहू मुस्कान की भूमिका निभाई थी। इसने भी उन्हें पहचान दिलाई थी। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने ‘वनवास’ में अभिनय किया, जिसमें नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में थे, उनके साथ राजपाल यादव, खुशबू सुंदर और अश्विनी कालसेकर भी थीं।

‘द बंगाल फाइल्स’ से फिर आईं चर्चा में 
सिमरत कौर इस समय द बंगाल फाइल्स में नजर आ रही हैं, जो आज 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी जैसे किरदार नजर आ रहे हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics