‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर चर्चाओं में बने लक्ष्य लालवानी अब अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में जुट गए हैं। अब लक्ष्य धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगी। अब फिल्म की शूटिंग से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इनमें लक्ष्य और अनन्या एकसाथ नजर आ रहे हैं।
बाइक राइड करते दिखे दोनों सितारे
‘चांद मेरा दिल’ की शूटिंग का वायरल वीडियो हैदराबाद का है। वीडियो में लक्ष्य और अनन्या हैदराबाद की मशहूर चारमीनार के पास शूटिंग कर रहे हैं। दोनों सितारों को देखने के लिए भारी भीड़ भी मौजूद है। वीडियो में लक्ष्य और अनन्या लाल रंग के आउटफिट में एक साथ रोमांटिक बाइक राइड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां अनन्या लाल साड़ी और बालों में स्लीक बन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं लक्ष्य हमेशा की तरह मैचिंग लाल कुर्ता और सफेद पायजामा पैंट के साथ नेहरू जैकेट में बेहद जंच रहे हैं। वायरल वीडियो में अनन्या ने लक्ष्य को अपनी बाहों में भर लिया है और वे बाइक की सवारी कर रहे हैं।
कॉलेज रोमांस पर आधारित है फिल्म
इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद फैंस दोनों की केमिस्ट्री को बड़े पर्दे पर देखने के लिए और भी उत्साहित हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म एक कॉलेज रोमांस ड्रामा है, जिसमें लक्ष्य और अनन्या इंजीनियरिंग के छात्र होंगे जो प्यार में पड़ जाते हैं। ‘चाँद मेरा दिल’ का निर्देशन विवेक सोनी कर रहे हैं। इन्होंने इससे पहले ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ और ‘आप जैसा कोई’ जैसी फिल्में बनाई हैं। ये दोनों ही फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई थीं।
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आए हैं लक्ष्य
वर्कफ्रंट की बात करें तो लक्ष्य लालवानी हाल ही में आर्यन खान द्वारा निर्देशित शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आए हैं। वहीं अनन्या पांडे आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ इसी साल आई फिल्म ‘केसरी 2’ में नजर आई थीं। अब अनन्या कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल 31 दिसंबर को रिलीज होनी है।
No Comments: