देश की सबसे समृद्ध महानगरपालिका बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के लिए आज मतदान हो रहा है। इसके साथ ही महाराष्ट्र की कुल 29 महानगरपालिकाओं में वोट डाले जा रहे हैं। बीएमसी चुनाव में फिल्मी सितारे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अभिनेता अक्षय कुमार से लेकर सुनील शेट्टी, तमन्ना भाटिया और गुलजार तक, कई सेलेब्स ने न सिर्फ वोट डाले, बल्कि अन्य नागरिकों से भी मतदान की अपील की है।
सैफ-करीना ने किया मतदान
सैफ अली खान और करीना कपूर खान भी बीएमसी चुनाव में मतदान करने पहुंचे। कपल में साथ में ही वोट करने के लिए पहुंचे।
अभिनेता आमिर खान पहुंचे
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान भी बीएमसी चुनाव में मतदान करने पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों से कहूंगा कि प्लीज आइए और अपना कीमती वोट जरूर डालिए’।
श्रद्धा कपूर भी पहुंचीं
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने भी बीएमसी चुनाव में मतदान करके अपना नागरिक कर्तव्य निभाया।
सुभाष घई ने क्या कहा?
फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने वोट डाला। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र के विकास में भागीदार बनना, हमारा कर्तव्य है’।
ईशा कोप्पिकर बोलीं- ‘हमें अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए’
बीएमसी चुनावों में वोट डालने के बाद अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने कहा, ‘किसी भी देश या राज्य के किसी भी नागरिक को सही सरकार चुनने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करने के बारे में सोचना चाहिए। वोट डालते समय मेरे मन में शहर की तरक्की की बात थी। हम सभी को अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए’।
कैलाश खेर बोले- ‘मुंबई के लोग बहुत जिम्मेदार हैं’
बीएमसी चुनावों में वोट डालने के बाद सिंगर कैलाश खेर ने कहा, ‘मुंबई के लोग बहुत जिम्मेदार हैं, वे अपना कर्तव्य निभाते हैं, हमें बस इस परंपरा को आगे बढ़ाना है। हर व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलकर वोट देना चाहिए’।
सुनील शेट्टी बोले- ‘सभी बाहर निकलें और मतदान करें’
सुनील शेट्टी बोले- ‘सभी को वोट करना चाहिए। मेरा मानना है कि यह सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है। आप अपने क्षेत्र में प्रोग्रेस देखोगे, तभी देश की उन्नति होगी’।
दिव्या दत्ता बोलीं- ‘जिम्मेदार नागरिक बनें, वोट डालें’
अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने मतदान किया और नागरिकों से भी मतदान की अपील की। उन्होंने कहा, ‘प्लीज जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज पूरा करें और वोट डालें’।

No Comments: