header advertisement

‘अम्मा बुरी हैं पर उनमें जज्बा है’, ‘मर्दानी 3’ में अपने विलेन के किरदार पर मल्लिका प्रसाद ने रखी राय

Mardaani 3: अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 3' में मल्लिका प्रसाद विलेन के किरदार में नजर आएंगी। इस किरदार पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। मल्लिका प्रसाद ने इस किरदार पर बात की है।

यश राज फिल्म्स ने मंगलवार को अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज किया है। इसमें रानी मुखर्जी एसीपी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी कर रही हैं। ट्रेलर में एक नई विलेन, अम्मा को दिखाया गया है। इस रोल को मल्लिका प्रसाद ने निभाया है। वह मानव तस्करी नेटवर्क का मुख्य चेहरा हैं। अपने किरदार पर मल्लिका प्रसाद ने कई बातें बताई हैं।

विलेन के तौर पर नजर आईं मल्लिका प्रसाद
पिछली फिल्मों से अलग विलेन के तौर पर अम्मा को अलग तरह से पेश किया गया है। वह काफी हिंसात्मक भी हैं। ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मल्लिका प्रसाद की परफॉर्मेंस पर रिएक्शन दिया है। यूजर्स ने इस किरदार को दर्शकों को परेशान करने वाला बताया है।

अम्मा का किरदार निभाना सौभाग्य की बात
अपने विलेन के किरदार पर बात करते हुए मल्लिका प्रसाद ने कहा ‘मर्दानी 3 मेरे करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। अम्मा बुरी हैं फिर भी उनमें एक जज्बा है। इस किरदार को जिंदा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इस तरह के किरदार के लिए जरूरी है कि आप आराम छोड़ें, अपनी कमजोरियों का सामना करें और सच्चाई के साथ खड़े हों। अम्मा ने मुझे इतनी चुनौती दी जिसकी मैंने उम्मीद नहीं की थी। मुझे ये किरदार निभाकर अच्छा लगा और इसके लिए आभारी हूं।’

अम्मा ने जगाई जिज्ञासा
मल्लिका ने आगे कहा ‘मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे अम्मा का किरदार समझने का मौका मिला। वह हमारी दुनिया के अंधेरे पहलू में रहती हैं। मुझे खुशी है कि स्क्रिप्ट ने अम्मा के किरदार को गहराई दी। फैंस ट्रेलर पर अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। अम्मा ने जो जिज्ञासा जगाई है, उससे मैं बहुत खुश हूं।’

कब रिलीज होगी ‘मर्दानी 3’?
फिल्म ‘मर्दानी 3’ का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है। इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। यह फिल्म फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ की कहानी को आगे बढ़ाती है। यह 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics