header advertisement

Karan Johar: पहचाना कौन है ये एक्टर, करण जौहर की फिल्म में बनेगा विलेन? वरुण धवन के कमेंट ने खींचा ध्यान

Actor’s New Look For Movie: अपनी फिल्मों के लिए एक्टर-एक्ट्रेस अक्सर नए-नए लुक रखते हैं। अब इस एक्टर ने ऐसा लुक बदला है कि उसे पहचानना भी मुश्किल है।

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर अपनी फिल्मों में नए कलाकारों को मौका देने के लिए जाने जाते हैं। वहीं कई बार करण जौहर की फिल्मों की कास्टिंग लोगों को इसलिए भी हैरान कर देती है क्योंकि उनकी फिल्मों में एक्टर्स के अलग-अलग अंदाज देखने को मिलते हैं। जैसा ‘किल’ फिल्म में राघव जुयाल का देखने को मिला। अब ऐसा लगता है कि करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन को एक नया विलेन मिल गया है। इसके लिए एक्टर ने अपने लुक में जबरदस्त बदलाव किया है, जिसके बाद फैंस एक्टर को पहचान भी नहीं पा रहे हैं। जानिए कौन है वो एक्टर।

मनीष पॉल का खतरनाक लुक
बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इन्हीं कलाकारों में शामिल हैं, मनीष पॉल। मनीष पॉल पिछले दिनों करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ में कियारा आडवाणी के भाई के रोल में नजर आए थे। अब मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मनीष पॉल को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। लेकिन मनीष की तस्वीरों से ज्यादा ध्यान खींचा है इन तस्वीरों पर उनके कैप्शन ने।

मनीष के कैप्शन ने खींचा सबका ध्यान
जितना हैरान लोग मनीष पॉल के इस लुक को देखकर हुए हो रहे हैं। उतना ही चौंका रहा है, उन्हें मनीष पॉल का कैप्शन। दरअसल, मनीष पॉल ने अपने कैप्शन में रायमिंग करते हुए एक फनी कैप्शन लिखा है। एक्टर ने लिखा, ‘किसी ने मुझे किया कॉन, मेरे बालों को किया गॉन। क्या होगा मेरा कर्मा, डिसाइड करेगा धर्मा।’ इसके साथ ही मनीष पॉल ने करण जौहर को मेंशन करते हुए पूछा है क्या कहते हो केजो? मनीष पॉल का ये कैप्शन अब हर किसी का ध्यान खींच रहा है और हर किसी के मन में अब बस ये ही सवाल चल रहा है क्या मनीष पॉल करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं? क्या मनीष करण की अगली फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं?

वरुण धवन समेत कई सेलेब्स ने किया कमेंट
मनीष पॉल की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स के भी कमेंट आ रहे हैं। लेकिन इन सभी कमेंट्स में वरुण धवन के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा। वरुण ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इसके लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। लेकिन बताऊंगा नहीं।’
जुग जुग जीयो में नजर आए थे मनीष
मनीष पॉल इससे पहले भी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वो 2022 में आई करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ में भी नजर आए थे। वो इस फिल्म में कियारा आडवाणी के भाई के किरदार में दिखाई दिए थे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics