एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 में अपने अभिनय के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। हाल ही में कास्ट ने कुशा कपिला और कॉमेडियन रवि गुप्ता के साथ शो के बारे में कई बातें कीं। बातचीत में मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड में एक्टर्स के बीच मौजूद इनसिक्योरिटी के बारे में खुलकर बात की।
रो पड़े थे जयदीप अहलावत
बातचीत में जयदीप अहलावत ने बताया कि मनोज बाजपेयी ने ‘पाताल लोक’ सीजन 1 में उनके काम की तारीफ की तो वह रो पड़े थे। उन्होंने कहा ‘जब पाताल लोक सीजन 1 रिलीज हुआ था, तो मनोज भाई ने मुझे रात में फोन किया और मुझसे 15-20 मिनट बात की। मैं इसे जिंदगी भर नहीं भूलूंगा। उसके बाद, मैं बहुत रोया।’ उस समय मनोज बाजपेयी ने जयदीप अहलावत से कहा ‘एक इंस्टिट्यूशन खोलो, और मैं तुम्हारा छात्र बनूंगा।’
अनिश्चितता में हैं बॉलीवुड के कलाकार
मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड एक्टर्स में अनिश्चितता की भावना के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री में, एक्टर्स कभी एक-दूसरे की तारीफ नहीं करेंगे। वे कभी किसी के काम की तारीफ करने के लिए कॉल नहीं करेंगे, क्योंकि वे बहुत इनसिक्योर होते हैं। मैं अब भी लोगों को काम मांगने के लिए कॉल करता हूं। क्योंकि मैं पैदाइशी संघर्ष करने वाला इंसान हूं।’

No Comments: