header advertisement

मार्वल की 2026 में ‘एंडगेम’ फिर रचेगी इतिहास, दो नई मेगा फिल्मों के बीच होगी री-रिलीज

Marvel Avengers Endgame Re Release: मार्वल यूनिवर्स की ओर से अगले साल बड़ा धमाला होने जा रहा है। जी हां, साल 2026 में मार्वल की तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं।

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स एक बार फिर दुनिया भर के दर्शकों को रोमांच से भरने की तैयारी कर चुकी है। सुपरहीरो फिल्मों की दुनिया में अपनी अद्वितीय पहचान बना चुकी अवेंजर्स एंडगेम अब 2026 में दोबारा थिएटरों में वापसी करने जा रही है। जी हां, मार्वल अपने गोल्डन एरा को फिर से जीवंत करने के इरादे के साथ उतरा है और 2026 को सुपरहीरो कहानियों का सबसे बड़ा साल बनाने की रणनीति तैयार हो चुकी है।

बड़े पर्दे पर फिर लौटेगी एंडगेम
मार्वल ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया है कि अवेंजर्स: एंडगेम की री-रिलीज 25 सितंबर 2026 को की जाएगी। 2019 में रिलीज हुई यह फिल्म विश्वभर में करोड़ों फैंस से जुड़ी है। अपनी दिल दहला देने वाली कहानी, सुपरहीरो टीमअप और इमोशनल पडावों के कारण एंडगेम को काफी पसंद किया गया था। री-रिलीज के पीछे मार्वल का उद्देश्य न केवल नए दर्शकों को इस क्लासिक फिल्म से जोड़ना है, बल्कि पुराने फैंस को भी वह एहसास दोबारा देने का है, जिसने 2019 में सिनेमाघरों को हाउसफुल कर दिया था।
2026 में एक के बाद एक बड़े धमाके
मार्वल का 2026 का कैलेंडर इस बात का प्रमाण है कि MCU एक नए सुपरहीरो युग की शुरुआत करने वाला है। जुलाई से दिसंबर तक के तीन महीनों में तीन बड़ी रिलीज दर्शकों के सामने होंगी- स्पाइडरमैन: ब्रैंड न्यूज डे अगले साल 31 जुलाई को रिलीज होगी। अवेंजर्स एंडगेम 25 सितंबर को रि-रिलीज हो रही है। वहीं अवेंजर्स डूम्सडे 18 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी।

‘रॉबर्ट डाउनी जूनियर की ऐतिहासिक वापसी
मार्वल के प्रशंसकों के लिए साल 2026 का सबसे बड़ा आकर्षण रॉबर्ट डाउनी जूनियर की वापसी होगी। हालांकि इस बार वो टोनी स्टार्क या आयरन मैन नहीं होंगे, बल्कि मार्वल के एक खतरनाक और प्रतिष्ठित विलेन डॉक्टर डूम के रूप में नजर आएंगे। उनके साथ क्रिस हेम्सवर्थ, एंथनी मैकी, सेबेस्टियन स्टैन, पॉल रुड, टॉम हिडल्सटन और लेटिशिया राइट जैसे कलाकार भी एक बार फिर MCU में वापसी कर रहे हैं। इससे यह साफ है कि मार्वल एक बार फिर अपनी पुरानी चमक को वापस लाने की कोशिश में है।

फिल्म एंडगेम की भी वापसी
रुसो ब्रदर्स द्वारा निर्देशित एंडगेम वह फिल्म है जिसने सुपरहीरो सिनेमा को नई परिभाषा दी। चाहे कैप्टन अमेरिका का अंतिम संघर्ष हो, थॉर का भावनात्मक उतार-चढ़ाव या आयरन मैन का अविस्मरणीय बलिदान- फिल्म के हर दृश्य ने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। यही वजह है कि यह फिल्म एक ‘नॉस्टैल्जिक सेलिब्रेशन’ के रूप में फिर से थिएटर्स में आ रही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics