अंबानी खानदान की छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Raddhika Merchant) का एंटीलिया में जोरदार स्वागत हुआ। नई नवेली दुल्हनिया पति अनंत अंबानी के साथ जैसे ही ‘एंटीलिया’ पहुंचीं तो पूरे परिवार ने मिलकर राधिका और अनंत का ऐसा धमाकेदार वेलकम किया कि वीडियो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया। इस मौके पर राधिका और अनंत बेहद खुश नजर आए। दोनों के ऊपर गुलाब के फूलों की बारिश हुई और राधिका की जेठानी और ननद ने मिलकर नई दुल्हनिया का गृह प्रवेश करवाया।
नई नवेली दुल्हिना और अंबानी खानदान की छोटी बहू राधिका मर्चेंट का एंटीलिया में ग्रैंड वेलकम हुआ। अनंत इस मौके पर मरून कलर की शेरवानी पहने नजर आए तो वहीं राधिका मरून और गोल्डन कॉम्बिनेशन का लहंगा चोली पहने दिखीं। गले में बड़ा का हीरों का हार जिस पर एक बड़ा का सा पन्ना जड़ा हुआ है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। राधिका और अनंत जैसे ही ‘एंटीलिया’ में एंटर हुए तो उनके ऊपर चारों तरफ से फूल बरसाए गए।

No Comments: