फिल्म ‘मर्दानी 3’ का एलान जब से हुआ है, फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अब इसके लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। दरअसल, रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। आज शनिवार को फिल्म का पोस्टर साझा किया गया है। इसी के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट भी बताई गई है।
क्या लापता बच्चों को ढूंढेंगी रानी मुखर्जी?
यशराज फिल्म्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का पोस्ट साझा किया गया है। इसमें रानी मुखर्जी हाथ में पिस्टल थामे नजर आ रही हैं। उनकी आंखों में क्रोध देखा जा सकता है। पोस्टर के बैकग्राउंड में कई सारे बच्चे नजर आ रहे हैं, जिनके लापता होने की बात लिखी है। पोस्टर के साथ लिखा है, ‘जब तक वह उन सभी को बचा नहीं लेती, तब तक वह रुकेगी नहीं। रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’ में निडर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापस आ रही हैं’।
कब रिलीज होगी फिल्म?
इसी के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट का भी जिक्र किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘बचाव अभियान 30 जनवरी को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में शुरू होगा’। बता दें कि यह फिल्म पहले 27 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली थी। मगर, अब दर्शकों को इतना इंतजार नहीं करना होगा। यह फिल्म अब इसी महीने यानी जनवरी में ही दर्शकों तक पहुंचेगी।
No Comments: