मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के 20वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। जहां नई फिल्में जैसे ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ दर्शकों को खींचने में असफल रहीं, वहीं ‘सैयारा’ ने एक बार फिर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराते हुए इन दोनों फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया।
बुधवार को कितना किया कलेक्शन?
अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये डेब्यू फिल्म अब किसी बड़ी स्टारकास्ट वाली ब्लॉकबस्टर से कम नजर नहीं आती। फिल्म ने बीसवें दिन 1.43 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल नेट कलेक्शन अब 306.03 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। खास बात यह है कि यह आंकड़ा उस वक्त सामने आया है जब फिल्म तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है, जो आमतौर पर फिल्मों के लिए चुनौतीपूर्ण समय होता है।
No Comments: