header advertisement

करण जौहर ने उठाया सलमान के कमबैक का जिम्मा, बर्थडे पर फैंस को मिला खास सरप्राइज

सुपरस्टार सलमान खान 58 साल के हो गए हैं. एक्टर को इंडस्ट्री में आए हुए भी 3 दशक से ज्यादा का वक्त हो चुका है. इस दौरान उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन्होंने कई खट्टी-मीठी यादें इकट्ठा की हैं. आज से करीब 25 साल पहले उन्होंने करण जौहर के साथ कोलाबोरेट किया था. वे करण जौहर की बड़ी फिल्म कुछ कुछ होता है में केमियो रोल में नजर आए थे. लेकिन दोनों की साथ में कोई फुल फ्लेज्ड फिल्म कभी नहीं आई. मगर अब सलमान के जन्मदिन के दिन करण जौहर मेहरबान नजर आए हैं. उन्होंने ज्यादा कुछ ना कहते हुए इशारों-इशारों में कन्फर्मेशन दे दी है.

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान की एक फोटो शेयर की है जो कुछ कुछ होता है फिल्म के दौरान की है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में इस फिल्म से जुड़ी यादें ताजा की हैं और लिखा- 25 साल पहले की बात है. मैं एक पार्टी में था. मैं इस दौरान गुमसुम और विचलित था. एक बड़ा स्टार मेरे पास आया और उसने मेरे गुमसुम होने का कारण पूछा. मैंने बताया कि एक फिल्म के किरदार के लिए मैं कई सारे एक्टर्स के पास जा चुका हूं लेकिन मुझे रिजेक्शन मिला है. इसपर सलमान ने कहा कि उनकी बहन मेरी करीबी हैं और इस वजह से उन्होंने मुझे अगले दिन स्क्रिप्ट सुनाने के लिए बुलाया.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics