सास-बहू ड्रामा सीरियल के बीच कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। 27वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में भी यह कॉमेडी सीरियल टॉप पर जगह बनाने में कामयाब रहा है। जानिए, टीआरपी लिस्ट में बाकी सीरियल को कौन सी जगह मिली है।
TMKOC के लिए हॉरर-कॉमेडी का तड़का कर गया कमाल
पिछले दिनों सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कॉमेडी के साथ हॉरर का एंगल भी दर्शकों को देखने को मिला। सीरियल में गोकुल धाम साेसायटी के लोग एक जगह पर वेकेशन के लिए जाते हैं, जहां उनका सामना एक भूतनी से होता है। बाद में पता चलता है कि वह लड़की भूतनी नहीं है, उसने गोकुल धाम सोसायटी के किसी सदस्य के कहने पर बाकी लोगाें को डराया है। इसी एपिसोड के कारण सीरियल की टीआरपी बढ़ गई। इस हफ्ते TMKOC की टीआरपी 2.6 है।
दूसरे नंबर पर आया सीरियल ‘अनुपमा’
27वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में सीरियल ‘अनुपमा’ दूसरे नंबर पर आया है। पिछले हफ्ते यह सीरियल तीसरे नंबर पर था। हाल ही में इस सीरियल में लीप आया है। इसमें लीड कैरेक्टर अनुपमा अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आ चुकी है। ‘अनुपमा’ की इस हफ्ते की टीआरपी 2.0 है।
टॉप 5 में शामिल हुए ये सीरियल
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर है, इस हफ्ते इसकी टीआरपी 2.0 रही है। चौथे नंबर पर सीरियल ‘उड़ने की आशा’ रहा है, इसकी टीआरपी 2.0 है। पांचवें नंबर पर ‘मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर’ सीरियल है, इसकी टीआरपी 1.7 इस हफ्ते रही है।
टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 के अलावा टॉप 10 में भी कुछ सीरियल शामिल हैं। ‘लाफ्टर शेफ 2’ छठे स्थान पर है, ‘मंगल लक्ष्मी’ सातवें स्थान पर है। आठवें स्थान पर सीरियल ‘तुम से तुम तक’ है, यह सीरियल हाल ही में टेलीकास्ट हुआ। नौवें नंबर पर सीरियल ‘झनक’ है और ‘अंजलि अवस्थी’ सीरियल दसवें स्थान पर आया है।
No Comments: