header advertisement

सात दिनों में Thalapathy Vijay की फिल्म ने रचा इतिहास, 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म GOAT

थलपति विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने दुनियाभर से 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। दुनियाभर में फिल्म ने 329 करोड़ और भारत में 171.83 करोड़ रुपये की कमाई की है। GOAT थलपति विजय की पिछले साल आई ‘लियो’ के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। इसके साथ, इसने बिगिल (295 करोड़) और वरिसु (297.50 करोड़) को भी पछाड़ दिया है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई की थी, लेकिन सोमवार और मंगलवार की कमाई ने सभी को निराश कर दिया है। ये फिल्म तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज हुई है और तीनों में इसका बुरा हाल है।

फिल्म के सातवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो, सैकनिल्क के मुताबिक, इसने केवल 8।38 करोड़ रुपए की कमाई की है। मंगलवार को फिल्म की कमाई में 23.82% की गिरावट आई है। वहीं मंगलवार को फिल्म ने देश में 11 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ 300 करोड़ के ग्रॉस क्लब में एंट्री करने वाली अब तक की 7वीं तमिल फिल्म है। फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है। ऐसे में ये सुपर हिट होगी या नहीं इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

भारत में कमाई

पहले दिन – 44 करोड़ रुपए

दूसरे दिन – 25.5 करोड़ रुपए

तीसरे दिन – 33.5 करोड़ रुपए,

चौथे दिन – 34 करोड़ रुपए

पांचवें दिन – 14.1 करोड़ रुपए

छठे दिन – 11 करोड़ रुपए

सातवें दिन – 8.8 करोड़ रुपए

‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ के डायरेक्टर वेंकट प्रभु हैं। फिल्म में थलपति विजय ने डबल रोल निभाया है। इसमें एक में वो पिता और दूसरे में बेटे की भूमिका में हैं। उनके अलावा फिल्म में प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, अजमल अमीर, वैभव, लैला, मोहन, अरविंद आकाश, अजय राज, मीनाक्षी चौधरी, योगी बाबू जैसे कई स्टार्स शामिल हैं। फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। एडवांस बुकिंग में इसने 50 करोड़ की कमाई की थी। ये एक स्पाई एक्शन फिल्म है। थलपति की ये सेकंड लास्ट फिल्म है। एक्टर इसके बाद एक फिल्म और करके एक्टिंग छोड़ देंगे।

‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ के रिलीज होने से कुछ दिन पहले मेकर्स ने इसके रनटाइम में बदलाव किया था। फिल्म पहले 179.39 मिनट की थी। वहीं अब इसे 183.14 मिनट का कर दिया गया है। इसके अलावा फिल्म के रिलीज के दिन ही मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने की बात कही है। ऐसे में ये देखना होगा कि इसके दूसरे पार्ट में लीड रोल में कौन होगा। एक्टिंग छोड़ने के बाद थलपति विजय अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलागा वेत्री कणगम पर फोकस करेंगे। उन्होंने इस साल फरवरी महीने में राजनीति में कदम रख था और अपनी पार्टी का ऐलान किया था।

फिल्म में विजय एक स्पेशल एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के अफसर के किरदार में होते हैं। विजय के बेटे की एक मिशन के दौरान मौत हो जाती, जिसकी वजह से उनकी बीवी उन्हें छोड़ देती है। ऐसे में विजय फिल्म में अपने बेटे की मौत का बदला कैसे लेते हैं, ये देखने लायक है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics