‘नागिन’ सीरियल फेम अभिनेत्री निया शर्मा ने हाल ही में एक पीली कलर की चमकती हुई नई कार खरीदी है। इस खुशी के मौके पर उन्होंने कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके अलावा उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें अपने घर पर इस नई कार का स्वागत करते देखा जा रहा है। चलिए जानते हैं पूरी खबर।
नारियल फोड़ किया नई कार का स्वागत
निया शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेत्री अपनी नई कार के आगे नारियल को चारों तरफ घुमाकर तोड़ते हुए दिख रही हैं। इसमें वो बेहद खुश दिख रही हैं। इस वीडियो को देख यूजर्स भी शानदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सभी उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देते नजर आ रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
निया शर्मा ने अपनी कार के उद्घाटन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कैप्शन लिखा, “AMG सारा पैसा चला गया, EMI चालू। इतने अनुभव और बचपन की याद दिलाने के लिए शुक्रिया।”
‘नागिन’ में निगेटिव रोल से हैं फेमस
एकता कपूर द्वारा निर्मित नागिन में अभिनेत्री निया शर्मा नकारात्मक किरदार में नजर आई थीं। इस सीरियल ने उन्हें काफी पहचान दिलाई।
No Comments: