header advertisement

Udaipur Files Release Date: फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की आई नई रिलीज डेट, पहले HC ने इसलिए लगा दी थी रोक

Udaipur Files Release Date: फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की आई नई रिलीज डेट, पहले HC ने इसलिए लगा दी थी रोक

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्देशक भरत श्रीनेत ने शुक्रवार को इसकी रिलीज की नई तारीख का एलान किया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट को निर्देश दिया था कि वह 28 जुलाई, 2025 को फिल्म रिलीज करने की केंद्र की मंजूरी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करे।

इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के निर्देशक भरत श्रीनेत ने कहा कि फिल्म 8 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित यह फिल्म पहले से विवादों में थी। निर्देशक ने पहले एनडीटीवी को बताया था कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म में 150 कट लगाए हैं।

फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ 11 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि सेंसर और कानूनी पचड़ों की वजह से इसकी रिलीज पर रोक लग गई थी। अब यह फिल्म 8 अगस्त, 2025 को रिलीज हो सकती है। फिल्म में विजय राज, कन्हैया लाल की भूमिका में होंगे। फिल्म के निर्माता अमित जानी हैं।

फिल्म के निर्देशक ने क्या कहा?
‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्देशक भरत श्रीनेत ने एनडीटीवी को बताया ‘हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं और 8 अगस्त को फिल्म रिलीज करने के लिए तैयार हैं। जानी फायरफॉक्स फिल्म्स 8 अगस्त को उदयपुर फाइल्स का प्रचार शुरू करने और इसे दुनिया भर में रिलीज करने जा रही है। सत्य की हमेशा जीत होती है।’

दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म पर लगाई थी रोक
हाल ही में, दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई थी। याचिका में दावा किया गया था कि फिल्म में देश में सांप्रदायिक तनाव भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने की क्षमता है। इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था।

फिल्म के बारे में
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ साल 2022 में हुए कन्हैया लाल के मर्डर पर आधारित है। कन्हैया लाल की जून 2022 में उदयपुर में उनकी टेलरिंग की दुकान पर हत्या कर दी गई। इल्जाम था कि कन्हैया लाल ने भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics