header advertisement

करूर भगदड़ मामले में विजय से 7 घंटे हुई पूछताछ, कल फिर सीबीआई के सामने पेश होंगे एक्टर

Karur Stampede Case: करूर भगदड़ मामले में थलापति विजय को सीबीआई ने नोटिस जारी किया था। आज 12 जनवरी को सुबह 11 बजे के करीब वह सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। लगभग 7 घंटे की पूछताछ के बाद वह सीबीआई दफ्तर से बाहर निकले।

साउथ के एक्टर विजय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच करूर भगदड़ मामले में उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज इसी मामले में पूछताछ के लिए वह सुबह लगभग 11 बजे सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे। 7 घंटे पूछताछ के बाद वह लगभग 06:30 बजे हेडक्वाटर से बाहर निकले। अधिकारियों के मुताबिक उन्हें पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जाएगा।

सीबीआई ऑफिस पहुंचे थलापति विजय 
पीटीआई की खबर के अनुसार 12 जनवरी को थलापति विजय दिल्ली स्थिति सीबीआई मुख्यालय में पेश हुए। उन्हें जांच टीम के पास ले जाया गया। विजय से करूर भगदड़ मामले को लेकर पूछताछ की गई। यह मामला 27 सितंबर 2025 का है, जब तमिलनाडु के करूर में विजय की पार्टी टीवीके की एक जनसभा में भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में कई लोग मारे गए, कई लोग घायल हुए। भगदड़ में कम से कम 41 लोगों की जान गई और 110  से अधिक लोग घायल हो गए थे।

अधिकारियों ने दिया मामले पर अपडेट 
सीबीआई से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि करूर भगदड़ मामले में विजय की पार्टी टीवीके (TVK) के कई पदाधिकारियों से भी पूछताछ की है। आज हुई पूछताछ के बाद एजेंसी इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने एक एआईटी बनाकर यह मामला अपने हाथ में लिया था। अभी जांच एजेंसी इस मामले में सबूत इकट्ठा कर रही है।

करूर भगदड़ मामले में डीएमके नेता ने उठाया बड़ा सवाल? 
करूर भगदड़ मामले में विजय के सीबीआई के सामने पेश होने पर डीएमके नेता सरवनन अन्नादुरई ने कहा, ‘यह घटना करूर में हुई थी। एफआईआर करूर में दर्ज हुई थी। तो लोगों को दिल्ली क्यों बुलाया जा रहा है। यह बात क्रिमिनल लॉ के खिलाफ है। जब चेन्नई में सीबीआई के ऑफिस हैं, तो किसी को दिल्ली क्यों बुलाया जाए? वे यहां आकर जांच क्यों नहीं कर सकते?’

करूर भगदड़ के बाद विजय ने लोगों से माफी मांगी थी
करूर भगदड़ मामले के अगले दिन विजय ने सोशल मीडिया के जरिए माफी भी मांगी थी। भगदड़ में मारे गए लाेगों के लिए संवेदनाएं प्रकट की थीं। लेकिन विजय की इस बात के लिए भी जमकर आलोचना की गई। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें करूर भगदड़ का जिम्मेदार माना था।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics