नाबालिग धमकीबाज: उम्र है 12 साल… इस बीमारी से है पीड़ित, दिल्ली के एक स्कूल और कॉलेज को भेजे थे ये ई-मेल
दिल्ली में बीते तीन दिनों से स्कूलों, कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में एक नाबालिग की पहचान हो गई है। 12 साल के नाबालिग ने धमकी भरे ईमेल किए थे। सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को उड़ाने की धमकी दी थी।
डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज और छावला के सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में द्वारका जिला ने 12 साल के एक नाबालिग की पहचान की है। छानबीन के बाद बुधवार को नाबालिग को दक्षिण दिल्ली से पकड़ा गया। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने नाबालिग की काउंसलिंग करवाई। बाद में उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि नाबालिग मानसिक रूप से बीमार है। उसकी दवाएं भी चल रहीं हैं। उसने अपने मोबाइल फोन से धमकी भरे ईमेल किए थे। हालांकि वह न तो इन स्कूलों में पढ़ता है और न ही उसने जानबूझकर इनको निशाना बनाया है। गूगल पर उसे जो स्कूल व कॉलेज उसे मिला, उसने उनको ईमेल कर दिया।
बुधवार को भी कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि सेंट थॉमस स्कूल में धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। जांच के लिए साइबर सेल के अलावा स्पेशल स्टाफ को लगाया गया। पड़ताल में पता चला कि ईमेल किसी मोबाइल से किए गए है। उसकी जांच करने पर बुधवार को टीम दक्षिण दिल्ली पहुंची। बाद में पुलिस को पता चला है कि ईमेल नाबालिग ने किए हैं।
No Comments: