नई दिल्ली के निहाल विहार में एक महिला दुकानदार की सूझबूझ से पुलिस ने शॉपिंग के बहाने कपड़े की दुकान से चोरी करने वाली महिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह की तीन महिलाओं और इनके सहयोगी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दुकान से चुराए पैसे और वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया है।
16 अप्रैल को महिलाओं ने की थी चोरी
जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया 16 अप्रैल को निहाल विहार पुलिस को दुकान में चोरी करने वाली कुछ महिलाओं को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े जाने की सूचना मिली। वहां पहुंचने पर महिला दुकानदार व अन्य लोगों ने तीन महिला आरोपियों और एक ऑटो चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। दुकानदार अंजली शर्मा ने बताया कि वह शिव राम पार्क में सखी कलेक्शन के नाम से कपड़ों की दुकान चलाती हैं। 16 अप्रैल की शाम तीन महिलाएं ऑटो से उनकी दुकान पर आईं। चालक ने ऑटो को उनकी दुकान से कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया। महिलाओं को देखकर दुकानदार ने उनकी पहचान कर ली। उन्होंने बताया कि यही तीन महिलाएं करीब दो महीने पहले लेडीज सूट देखने के बहाने 20 हजार रुपये कीमत के 15-20 सूट चुरा कर भाग गईं। 16 अप्रैल को आरोपी महिलाएं दोबारा उनकी दुकान पर आईं।
पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी
महिला दुकानदार ने उन पर चोरी का आरोप लगाया तो सभी वहां से भागने लगीं। उनको भागते देख दुकानदार अंजली ने शोर मचा दिया। इस दौरान आसपास के दुकानदारों और कुछ महिलाओं ने वहां पहुंचकर आरोपी महिलाओं को पकड़ लिया। लोगों ने उनके सहयोगी ऑटो चालक को भी पकड़ लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान मंगोलपुरी निवासी दीपांजलि, मोनिका और मनिंदर कौर के रूप में हुई जबकि ऑटो चालक की पहचान मंगोलपुरी निवासी सागर के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि वे कपड़े की दुकानों में जाकर लेडीज सूट चुराती थीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No Comments: