header advertisement

दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात, युवक की गोली मारकर हत्या; सामान्य हुआ हाईवे पर यातायात

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर के पास गाजीपुर इलाके में एक शख्स को गोली मार दी गई। घटना स्थल पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे। युवक की मौत के बाद परिजनों ने हाईवे को जाम कर दिया था। दोपहर बाद यातायात सामान्य हो गया है।

दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद हाईवे पर जाम लग गया था। अब दोपहर के बाद यातायात सामान्य हो गया है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लोगों को जाम से परेशानी का सामाना करना पड़ा था।

गाजीपुर में हुई हत्या के मामले पर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी-I विनीत कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति घायल है। जब हम अस्पताल गए तो पता चला कि उसे गोली लगी है। शुरुआती जांच में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल, कई टीमें इस पर काम में जुटी हुई हैं।

यूपी बॉर्डर पर लगा लंबा जाम खुला
यूपी बॉर्डर गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर सोमवार सुबह कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। स्थिति यह है कि करीब 10 मिनट तक वाहनों को एक ही जगह पर रुकना पड़ रहा है। गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। वहीं एम्बुलेंस तक फंस गई। हालांकि, मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अतिआवश्यक वाहनों को किसी तरह बाहर निकाला गया।

हत्या के विरोध में हाईवे किया था जाम
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गाजीपुर मंडी में युवक की हत्या का मामला सामने आने के  बाद दिल्ली के सीमा क्षेत्र में हाइवे जाम किया गया। यूपी गेट से लेकर पूरे एनएच पर पुलिस और यातायात कर्मियों को तैनात कर दिया गया, जो जाम खुलवाने में जुटे। फिलहाल, दोपहर के बाद जाम खुलवा दिया गया है।

पुलिस का आया बयान
पूर्वी दिल्ली पुलिस के मुताबिक, फूल मंडी के पास एनएच 24 पर  गोली से घायल होने के बारे में एलबीएस अस्पताल से एमएलसी मिली हुई और उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक का नाम रोहित है, पिता पूर्व में लेफ्टिनेंट रहे हैं। जो गाजीपुर गांव में रहते हैं। आगे के तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। जिले की कई टीमें मामले पर काम कर रही हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics