टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार की टिप्पणी की आलोचना की और आरोप लगाया कि भगवा पार्टी का ‘पाखंड’ नई गहराई तक पहुंच गया है।
BJP सांसद ने क्या कहा था?
नादिया जिले के राणाघाट से भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार का एक वीडियो सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर सामने आया है। इस वीडियो में वह कथित तौर पर कहते दिख रहे हैं कि ‘अगर अगले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा जीतती है, तो भारत-बांग्लादेश सीमा पर कांटेदार तार की बाड़ नहीं रहेगी।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘अगर तृणमूल कांग्रेस जीतती है, तो बांग्लादेश से घुसपैठ जारी रहेगी।’ हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है।
टीएमसी का भाजपा सांसद का पलटवार
अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि भाजपा सांसद का यह बयान देश की अखंडता पर सवाल उठाता है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार कहते हैं कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई, तो भारत-बांग्लादेश एक हो जाएंगे! यह देशभक्ति नहीं, धोखा है।’ उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नेता अमित शाह और केंद्र सरकार बार-बार पश्चिम बंगाल सरकार पर सीमा सुरक्षा में बाधा डालने का आरोप लगाते हैं, जबकि उनके ही सांसद सीमाएं खत्म करने की बात कर रहे हैं। अभिषेक बनर्जी ने भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मांग की कि अगर पार्टी सच में देश की एकता में विश्वास रखती है, तो जगन्नाथ सरकार को तुरंत निलंबित किया जाए।
टीएमसी सांसद ने दी अनिश्चितकालीन अनशन की धमकी
वहीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद ममताबाला ठाकुर ने शनिवार को धमकी दी कि अगर चुनाव आयोग की तरफ से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में मतुआ समुदाय के किसी भी सदस्य का नाम शामिल किया गया तो वे पांच नवंबर से अनिश्चितकालीन अनशन करेंगी। बता दें कि मतुआ समुदाय (अनुसूचित जाति) के लोग आजादी के बाद पूर्वी पाकिस्तान से आकर पिछले कई दशकों में पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों में बस गए थे। ममताबाला ठाकुर ने अपने बयान में कहा कि वह उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर स्थित संघ मुख्यालय में मतुआ समुदाय की दिग्गज नेता बीनापाणि देवी के आवास के सामने अनशन पर बैठेंगी।
No Comments: