अभिनेत्री और नेता दिव्या स्पंदना (जिन्हें राम्या के नाम से भी जाना जाता है) ने आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कुत्तों के मूड को लेकर शीर्ष कोर्ट की टिप्पणी की तुलना पुरुषों से की।सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि किसी कुत्ते का मूड पता लगाना संभव नहीं है। कोर्ट उन लोगों की दलीलों के जवाब में टिप्पणी की, जिन्होंने सड़क पर आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर शीर्ष कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी और कहा था कि जानवरों के साथ सहानुभूति रखने से हमलों को रोका जा सकता है।
‘सब पुरुषों को जेल में डाल दें?’
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री राम्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, किसी आदमी का दिमाग भी नहीं पढ़ा जा सकता..पता नहीं कब वह दुष्कर्म या हत्या कर दे, तो क्या सभी पुरुषों को जेल में डाल दिया जाए? यह पहली बार नहीं है जब राम्या ने ऐसे विवादों में तीखे बयान दिए हों। वह अक्सर सामाजिक और नागरिक महत्व के मुद्दों पर अपनी बात रखती रही हैं।
इससे पहले रेणुकास्वामी हत्याकांड पर टिप्पणी के बाद भी राम्या विवादों में आई थीं। उन्होंने कथित हत्या मामले में अभिनेता दर्शन की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और कोई भी अपने हाथ में कानून नहीं ले सकता। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। किसी को भी अपने हाथ में कानून नहीं लेना चाहिए। आप लोगों को पीटते और मारते नहीं फिर सकते। एक साधारण शिकायत ही काफी है, चाहे आपको लगे कि न्याय मिलेगा या नहीं। बाद में एक अलग पोस्ट में उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग भी की थी।
आवारा कुत्तों को लेकर विवाद
आवारा कुत्तों का मुद्दा पिछले साल से ही देशभर में कई विरोध प्रदर्शनों का कारण बना हुआ है। हाल ही में बीते सप्ताहांत में दिल्ली के जंतर-मंतर पर सैकड़ों लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में एकत्र हुए। इन प्रदर्शनों में मशहूर संगीतकार मोहित चौहान और राहुल राम भी मौजूद थे।

No Comments: