header advertisement

पमीट एट आगरा के लिए गुलज़ार हुआ आगरा ट्रैड सेंटर,  कल से जुटेंगे देश- दुनियां के फुटवियर उद्यमी

35 देशों के प्रतिनिधित्व के साथ 200 से अधिक एग्जीबिटर्स ले रहे हैं भाग

आगरा। ताजनगरी एक बार फिर से विश्व के फुटवियर व्यापार का केंद्र बनने के लिए तैयार है। 8,9 और 10 नवंबर 2024 को आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (AFMEC) द्वारा आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय 16वें लेदर, फुटवियर कंपोनेंट्स और टेक्नोलॉजी फेयर मीट एट आगरा में 200+ एग्जीबिटर्स और 6000+ ट्रेड विजिटर्स शामिल होंगे, जिसमें 35 से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व होगा। गुरूवार को यह जानकारी आयोजन स्थल आगरा ट्रेड सेंटर, सींगना पर आयोजित प्रेसवार्ता में एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने दी। उन्होंने कहा कि 7200 वर्ग मीटर से अधिक के विशाल क्षेत्र में जूता बनाने के नवीनतम मशीनरी, कम्पोनेंट्स के साथ विश्व की नवनीतम तकनीक का प्रदर्शन इस फेयर का मुख्य आकर्षण होगा। इस बार 20,000 से अधिक विजिटर्स के आने के सम्भावना है।

एफमेक के कन्वीनर कैप्टन ए.एस. राणा ने बताया कि इस फेयर में 200 से अधिक स्टॉल विभिन्न प्रदर्शकों द्वारा लगाए गए हैं, जो चमड़े, सोल, शू एडेसिव, मशीनरी और फुटवियर निर्माण के अन्य घटकों का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करना इस फेयर का मुख्य उद्देश्य है। कैप्टन राणा ने कहा कि यह आयोजन न केवल व्यापारिक अवसरों को बढ़ाने का काम करता है, बल्कि फुटवियर उद्योग में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण शिक्षण मंच भी प्रस्तुत करता है। इस फेयर के माध्यम से, युवा प्रतिभागी उद्योग की नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और व्यापारिक रणनीतियों के बारे में सीख सकते हैं, जो उनके करियर के विकास में सहायक साबित होगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics