header advertisement

Indian Air Force Day: ‘हम न केवल आसमान के रक्षक, बल्कि राष्ट्र के सम्मान के संरक्षक भी’, बोले एयर चीफ मार्शल

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस समारोह में कहा कि भारतीय वायुसेना आज तकनीक, कौशल और क्षमता तीनों में अग्रणी है। हमारे वायु वीरों ने हर युग में इतिहास रचा है।

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह वायु सेना दिवस के अवसर पर हिंडन एयर बेस पर वायुसेना को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के साहसिक और सटीक हमलों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन के ठिकानों पर प्रहार करते हुए आक्रामक वायु कार्रवाई को राष्ट्रीय चेतना में उसका उचित स्थान वापस दिलाया है। वायु सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि उनकी सेना ने दुनिया को साबित कर दिया है कि कुछ ही दिनों में सैन्य परिणामों को आकार देने में वायु शक्ति का प्रभावी उपयोग कैसे किया जा सकता है।

ऑपरेशन सिंदूर ने हमें गर्व से भर दिया
वायु सेना प्रमुख ने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर में हमारे प्रदर्शन ने हमें गर्व से भर दिया है। हमने दुनिया को साबित कर दिया कि कुछ ही दिनों में वायु शक्ति का प्रभावी उपयोग कर सैन्य परिणामों को कैसे आकार दिया जा सकता है। ऑपरेशन सिंदूर इस बात का प्रमाण है कि समर्पण, नियमित अभ्यास और प्रशिक्षण के जरिए कितनी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।

साहसिक और सटीक हमलों ने दिलाया उचित स्थान 
उन्होंने कहा, भारत के साहसिक और सटीक हमलों ने आक्रामक वायु कार्रवाई को राष्ट्रीय चेतना में उसका उचित स्थान वापस दिलाया। उन्होंने आगे कहा, हमारी मजबूत वायु रक्षा संरचना और लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियों के आक्रामक उपयोग ने दुश्मन की संचालन क्षमता को सीमित किया और हमारी सुरक्षा सुनिश्चित की।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics