header advertisement

Delhi: सेवा पखवाड़े में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- हैप्पी बर्थडे मोदीजी, 17 योजनाओं का किया लोकार्पण

सेवा पखवाड़े के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली के लोगों को 75 नई योजनाओं की सौगात मिलेगी। आज 17 योजनाओं का लोकार्पण गृह मंत्री अमित शाह ने किया है, बाकी की परियोजनाओं का लोकार्पण सेवा पखवाड़े के दौरान किया जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत हुई। सेवा पखवाड़े में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- हैप्पी बर्थडे मोदीजी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर 17 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। सेवा पखवाड़े के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली के लोगों को 75 नई योजनाओं की सौगात मिलेगी। आज 17 योजनाओं का लोकार्पण गृह मंत्री अमित शाह ने किया है, बाकी की परियोजनाओं का लोकार्पण सेवा पखवाड़े के दौरान किया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प देश के 7 करोड़ देशवासियों को घर, सिलेंडर, बिजली, पानी, उनके कल्याण का है। 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाने का काम किया है। उनको थैंक्यू।’ अमित शाह ने कहा, हम सब मिलकर प्रार्थना करें कि पीएम मोदी लंबे-लंबे समय तक भारत का इसी तरह से नेतृत्व करते रहें। वहीं, अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, राहुल बाबा, कांग्रेस पार्टी घुसपैठिया बचाओ यात्रा लेकर निकली है, घुसपैठियों के वोट से चुनाव जीतना चाहते हैं, एसआईआर के खिलाफ जाकर यात्रा कर रहे हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ‘दिल्ली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब भी समय, बजट, सुविधाएं मांगी, उन्होंने कभी ना नहीं किया। जब दिल्ली में हमारी सरकार नहीं थी, तब भी प्रधानमंत्री मोदी ने करोड़ों रुपये दिल्ली सरकार को दिये, एनसीआर में कनेक्टिविटी के लिए आरआरटीएस, मेट्रो विस्तार, स्कूलों, घर-घर पानी देने के लिए नल, 1731 अनाधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक, 12 लाख तक की आय पर टैक्स फ्री, जीएसटी से हर परिवार को लाभ दिया। इसलिए थैंक्यू मोदीजी।’ 

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics