वाइब्रेंट गुजरात समिट (Vibrant Gujarat Summit) में एक के बाद एक बिजनसमैन बड़ी निवेश घोषणाएं कर रहे हैं। देश के जाने-माने स्टील कारोबारी लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) ने भी इस समिट में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आर्सेलर मित्तल (Arcelor Mittal) हजीरा में दुनिया की सबसे बड़ी स्टील मैन्यूफैक्चरिंग साइट का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि इसे साल 2029 तक तैयार कर दिया जाएगा। बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन दिवस है। लक्ष्मी मित्तल स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन हैं।
10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में बोलते हुए मित्तल ने बताया कि इस स्टील प्लांट की कैपेसिटी 24 मिलियन टन सालाना की होगी। उन्होंने बताया कि समिट में हजीरा प्लांट के दूसरे चरण के लिए आर्सेलर मित्तल ने गुजरात सरकार के साथ MoU साइन किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 में प्लांट के पहले चरण के लिए भूमि पूजा की थी। इस प्लांट का निर्माण अभी जारी है और यह साल 2026 में पूरा हो जाएगा। मित्तल ने कहा, ‘मैं पिछले साल सितंबर में वाइब्रेंट गुजरात के लिए यहां आया था। तब पीएम मोदी ने हमें बताया था कि कैसे इस मेगा-ग्लोबल इवेंट ने आइडियाज, इमेजिनेशन और प्रोसेस कंटिन्यूटी के आधार पर संस्थागत ढांचा तैयार किया है। पीएम ने तब कहा था कि वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर की थीम के साथ भारत का गौरव बढ़ेगा।’
वाइब्रेंट गुजरात समिट का आज बुधवार को उद्घाटन दिवस है। यह समिट गांधीनगर में आयोजित हो रही है। इस समिट में आज पीएम मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों सहित दुनियाभर के बड़े कारोबारी मौजूद हैं। कई कारोबारी ग्रुप्स ने समिट के पहले ही दिन बड़ी निवेश घोषणाएं की हैं। गौतम अडानी ने गुजरात में अगले 5 साल में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की घोषणा की है। सुजुकी मोटर्स ने भी गुजरात में 38,200 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है। यह समिट 10 से 12 जनवरी तक चलेगी।
No Comments: